Surya – जैसा की आप सब जानते है, भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को हमेशा हाई-वोल्टेज मुकाबला माना जाता रहा है, लेकिन बीते कुछ सालों में अब यह धार कम होती जा रही है। एशिया कप 2025 (Asia Cup) के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान पर जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पड़ोसी टीम को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसने पाकिस्तान को कटु सच्चाई से रूबरू करा दिया। तो क्या है वो बयान आइये जानते है।
सवाल पर भड़के सूर्या, दे दिया करारा जवाब
दरअसल, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सूर्या से पूछा, “क्या आपको लगता है कि पाकिस्तान ने आज बेहतर प्रदर्शन किया?” सवाल सुनते ही सूर्या (Surya) ने बड़ी ही सहजता से मुस्कुराते हुए कहा – “सर, मैं ये बात साफ कर दूं कि राइवलरी अब नाम की भी नहीं रही।
Also Read – पाकिस्तान मैच में खेले थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ कर दिया OUT
राइवलरी तब होती है जब दोनों टीमों के बीच टक्कर दिखे, कभी भारत जीते तो कभी पाकिस्तान। लेकिन यहां तो एकतरफा मुकाबला है। 13-0, 10-1 जैसे आंकड़े देखकर आप खुद सोच लीजिए… अब किस बात की राइवलरी?”
अब मुकाबला बराबरी का नहीं रहा
और तो और सूर्या (Surya) ने यह भी साफ किया कि प्रतिद्वंद्विता तभी मायने रखती है जब दोनों टीमें बराबरी पर खड़ी हों। “अगर दो टीमों के बीच 15-20 मैच हों और उसमें 7-7 या 8-7 का स्कोर हो तो बात समझ आती है कि राइवलरी है, लेकिन जब लगातार एक टीम जीत रही हो और दूसरी कहीं टिक ही नहीं पा रही, तो फिर राइवलरी की बात करना बेकार है,” सूर्या (Surya) ने कहा। दरअसल, उनका यह बयान सीधा पाकिस्तान टीम की कमजोरी और भारत के दबदबे की तरफ इशारा था।
ऑन कैमरा कर दी बेइज्जती
इसके अलावा यह सवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस का आखिरी था। सूर्या (Surya) ने जवाब देकर मुस्कुराते हुए “गुड नाइट” कहा और चले गए। लेकिन उनके शब्दों ने साफ़ तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट की सच्चाई सबके सामने रख दी। हालांकि यह बयान सुनकर पाकिस्तानी मीडिया भले ही चुप रह गई हो, लेकिन पाकिस्तान के लिए यह किसी बेइज्जती से कम नहीं था।
आंकड़े साबित करते हैं सूर्या की बात
आखिर में बता दे भारत और पाकिस्तान एशिया कप (Aisa Cup) में अब तक 21 बार आमने-सामने हुए हैं। जिसमें कि 12 बार भारत जीता है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 6 मैच जीत सका है। जबकि 3 मुकाबले बेनतीजा रहे। इसके अलावा T20 इंटरनेशनल की बात करें तो दोनों टीमें 15 बार भिड़ी हैं। इसमें भारत (Team India) ने 11 बार बाजी मारी है, पाकिस्तान केवल 3 बार जीता है और 1 मैच बेनतीजा रहा। स्पष्ट है कि पिछले लंबे वक्त से भारत (Team India) का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है। सूर्या (Surya) का बयान किसी तंज से ज्यादा हकीकत की झलक थी।
संछेप में
असल में सूर्या (Surya) ने जिस अंदाज़ में ऑन कैमरा पाकिस्तान की “राइवलरी थ्योरी” को तोड़ा, उसने साफ कर दिया कि भारत (Team India) अब इस मुकाबले को किसी खास चुनौती के रूप में नहीं देखता। हालांकि पाकिस्तान के लिए यह कड़वा सच भले ही स्वीकारना मुश्किल हो, लेकिन क्रिकेट की दुनिया में आंकड़े और मैदान पर प्रदर्शन सब कुछ कह देते हैं।
Also Read – Team India का दूसरा Virat Kohli निकला ये खिलाड़ी, Pakistan की देखते ही कर देता धुनाई