Posted inAsia Cup

When, where and how to watch Asia Cup 2025: किस चैनल पर आएगा एशिया कप 2025, live-streaming डिटेल्स भी जानें

Asia Cup 2025

When, where and how to watch Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। पहला मुकाबला 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग की टीम के बीच खेला जाएगा। कुल 8 टीमें इस एशिया कप (Asia Cup)  में हिस्सा लेंगी। और उनके बीच एशिया कप जीतने की जंग होगी। ऐसे में आइये जानते हैं, आप एशिया कप कब और कहाँ देख सकते हैं?

एशिया कप में 2 ग्रुपों में बंटी टीमें

Asia Cup 2025

एशिया कप (Asia Cup) 2025 की बात की जाए तो इस एशिया कप में कुल 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीम को रखा गया है। हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर 4 स्टेज में जाएंगी। सुपर 4 में टीमें एक दूसरे से एक बार और खेलेंगी। इसके बाद टॉप दो टीमें 28 सितंबर को दुबई में फाइनल खेलेंगी।

इस एशिया कप (Asia Cup) में फैन्स सबसे बड़े मुकाबले का इंतजार कर रहे होंगे। और वो बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह अहम मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा। यह ग्रुप स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला होगा।

एशिया कप 2025 की शुरुआत कब होगी?

एशिया कप (Asia Cup) 2025 9 सितंबर को शुरू होगा। वहीं ये टूर्नामेंट 28 सितंबर तक खेला जाना है। कुल 19 दिनों तक यह टूर्नामेंट चलेगा। इसमें कुल 8 टीमें शिरकत करेंगी।

यह भी पढ़ें : एशिया कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम को लगा झटका, हेड कोच ने अचानक दिया अपने पद से इस्तीफा

एशिया कप 2025 के मैच कितने बजे शुरू होंगे?

एशिया कप (Asia Cup) 2025 के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे। वहीं मैचों का टॉस मैच शुरू होने से 30 मिनट पहले होगा। एशिया कप के मैच दुबई अबू धाबी के मैदान पर खेले जाएंगे। भारत पहला मुकाबला दुबई के मैदान पर खेलेगा।

एशिया कप 2025 को टीवी चैनल में कहां देख सकते हैं?

एशिया कप 2025 के प्रसारणकर्ता की बात की जाए तो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर एशिया कप को लाइव देखा जा सकता है। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास भारत में एशिया कप के प्रसारण का अधिकार है। जिसके कई एड आपने देख भी होंगे।

  • Sony Sports 1
  • Sony Sports 1 HD
  • Sony Sports 3 (हिंदी कमेंट्री)
  • Sony Sports 4 (तमिल/तेलुगु कमेंट्री)
  • Sony Sports 5

भारत में एशिया कप 2025 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग को कैसे देखें?
एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की घोषणा अभी बाकी है। जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

अन्य देशों में इन चैनल पर देखे जा सकेंगे मैच

पाकिस्तान:

  • टीवी: PTV Sports, Ten Sports, A Sports HD
  • स्ट्रीमिंग: Tapmad, ARY Zap, Tamasha (ऐप और वेबसाइट)

बांग्लादेश:

  • टीवी: Gazi TV (GTV), T Sports HD
  • स्ट्रीमिंग: Rabbithole, Toffee (ऐप और वेबसाइट)

श्रीलंका:

  • टीवी: Sri Lanka Rupavahini Corporation (SLRC)
  • स्ट्रीमिंग: SLRC की आधिकारिक ऐप/वेबसाइट

अफगानिस्तान:

  • टीवी: Ariana TV
  • स्ट्रीमिंग: Ariana TV की वेबसाइट/ऐप

UAE (होस्ट देश):

  • टीवी: CricLife MAX (eLife TV, Switch TV

एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है भारतीय टीम

एशिया कप (Asia Cup) 2025 शुरू होने से पहले हर किसी की निगाहें भारतीय टीम पर हैं। क्योंकि एशिया कप 2023 में भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराते हुए खिताब जीता था। भारत एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है।

भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा आठ बार एशिया कप जीता है। वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 6 खिताब जीते हैं। पाकिस्तान ने दो बार यह ट्रॉफी जीती है। और भारत नौवीं बार खिताब जीतने के लिए उतर रहा है।

भारत दिख रहा है एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार

एशिया कप 2025 की बात की जाए तो सभी टीमों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। और अब अगर हर टीम की तुलना की जाए तो भारत की टीम सबसे ज्यादा संतुलित दिखाई दे रही है और ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है।

भारतीय टीम के पास सशक्त ओपनिंग बल्लेबाजी है। उसके बाद मध्यक्रम में खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव है जो T20 के इस वक्त के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उसके अलावा टीम के पास शुभमन गिल है। ऑलराउंडर में अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं जो अकेले अपनी दम पर किसी भी दिन मैच का नतीजा पलट सकते हैं।

अगर अब टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो गेंदबाजी में इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के पास ही है। स्पिन गेंदबाजी अटैक में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज हैं जो अपने आठ ओवर में किसी भी बल्लेबाज को खुलकर खेलने का मौका नहीं देते हैं।

अगर भारतीय टीम को एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार ना कहा जाए तो यह कहना गलत होगा। क्योंकि भारतीय टीम पूरी तरह से एशिया कप 2025 को जीतने की प्रबल दावेदार दिखाई दे रही है।

एशिया कप की सभी 8 टीमों का स्क्वाड

भारत
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह

पाकिस्तान
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकिम

अफ़ग़ानिस्तान
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फरीद अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
रिजर्व खिलाड़ी: वफीउल्लाह तारखिल, नांगेयालिया खारोटे, अब्दुल्ला अहमदजई

बांग्लादेश
लिटन दास (कप्तान), तंज़ीद हसन, परवेज़ हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, क़ाज़ी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन

श्रीलंका
चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना

हांगकांग
यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमन रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान

ओमान की टीम
जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मुहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव

FAQs

भारत ने एशिया कप कितनी बार जीता है?

भारत ने कुल आठ बार एशिया कप का खिताब जीता है।

2023 का एशिया कप किस टीम ने जीता था?

2023 का एशिया कप भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर जीता था।

यह भी पढ़ें : एशिया कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया को झटका, BCCI की नाकामी बनेगी खिलाड़ियों के लिए सजा?

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!