Posted inAsia Cup

कब, कहां और कैसे देखें राइजिंग स्टार एशिया कप 2025? जानें किस चैनल पर होगा प्रसारित

कब, कहां और कैसे देखें Rising Star Asia Cup 2025? जानें किस चैनल पर होगा प्रसारित

Rising Star Asia Cup 2025: राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 14 नवंबर से कतर में होनी है। एशिया कप में भाग लेने वाली सभी 8 टीमें इसमें भी नजर आएंगी लेकिन फर्क सिर्फ इतना होगा कि 5 मुख्य टीमों को अपना A स्क्वाड चुनना होगा।

इसी वजह से भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश अपने मुख्य खिलाड़ियों को नहीं चुन पाएंगे, जबकि ओमान, यूएई और हांगकांग की टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों के साथ नजर आएगी।

Rising Star Asia Cup 2025 के लिए BCCI ने स्क्वाड किया घोषित

कब, कहां और कैसे देखें Rising Star Asia Cup 2025? जानें किस चैनल पर होगा प्रसारित

राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 (Rising Star Asia Cup 2025) के लिए अब तक काफी सारी टीमों के स्क्वाड घोषित हो चुके हैं और अब इसमें भारत का नाम भी शामिल हो गया है। बीसीसीआई सीनियर चयन समिति ने कतर में होने वाले टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का चयन किया है, जिसमें काफी सारे प्रतिभाशाली और युवाओं को मौका मिला है।

कप्तानी की बागडोर जितेश शर्मा को दी गई है, जो इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। जितेश ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बल्ले से काफी जोरदार प्रदर्शन किया था और मौका मिलने पर कप्तानी से भी प्रभावित किया था। इसी वजह से चयनकर्ता उन्हें लगातार मौका दे रहे हैं और राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए इंडिया ए का कप्तान भी बना दिया है।

इंडिया ए की उपकप्तानी मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर नमन धीर को सौंपी गई है। इसके अलावा राइजिंग स्टार एशिया कप (Rising Star Asia Cup 2025) के लिए वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, नेहाल वढेरा सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, गुरजपनीत सिंह समेत कई अन्य जबरदस्त खिलाड़ियों को मौका मिला है।

Rising Star Asia Cup 2025 का TV पर किस चैनल पर ले पाएंगे मजा

राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 (Rising Star Asia Cup 2025) में भारतीय खिलाड़ियों के शामिल होने के कारण भारत में इसको देखने के लिए फैंस जरूर उत्सुक होंगे। वो जानने को बेताब होंगे कि इसका लाइव टेलीकास्ट किस टीवी चैनल पर किया जाएगा। तो हम आपको बता दें कि एशिया कप की तरह ही राइजिंग स्टार एशिया कप का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

हालांकि, इसके लिए फैंस को अपनी जेब ढीली करनी होगी, क्योंकि इस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल तभी आप देख पाएंगे, जब इसका सब्सक्रिप्शन होगा।

Rising Star Asia Cup 2025 के मैचों का लाइव स्ट्रीम किस पर होगा?

हालांकि, जो लोग टीवी पर राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 (Rising Star Asia Cup 2025) का मजा नहीं ले पाएंगे और अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप वगैरह पर इसके मैचों की स्ट्रीम देखना चाहते हैं तो उनके लिए भी विकल्प है। आप मोबाइल पर सोनी लिव ऐप पर इसका लुत्फ़ ले सकते हैं। या फिर मोबाइल और लैपटॉप यूजर सोनी लाइव की आधिकारिक वेबसाइट पर भी स्ट्रीम देख सकते हैं। इन दोनों प्लेटफॉर्म पर भी आपको पैसे खर्च करने होंगे, तभी मैचों का लुत्फ़ ले पाएंगे।

Rising Star Asia Cup 2025 का पूरा शेड्यूल

आयोजन स्थल: वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा (कतर)
तारीखें: 14 नवंबर से 23 नवंबर 2025
फॉर्मेट: दो ग्रुप – हर टीम अपने ग्रुप में एक बार खेलेगी, फिर टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुँचेंगी।
कुल टीमें: 8

  • ग्रुप A: अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए, हांगकांग

  • ग्रुप B: इंडिया ए, पाकिस्तान ए, यूएई, ओमान

मैचों के आधार पर राइजिंग स्टार एशिया कप का पूरा शेड्यूल (तालिका में)

क्रमांक तारीख मुकाबला चरण
1 14 नवंबर 2025 ओमान बनाम पाकिस्तान A ग्रुप मैच
2 14 नवंबर 2025 इंडिया A बनाम यूएई ग्रुप मैच
3 15 नवंबर 2025 बांग्लादेश A बनाम हांगकांग ग्रुप मैच
4 15 नवंबर 2025 अफगानिस्तान A बनाम श्रीलंका A ग्रुप मैच
5 16 नवंबर 2025 ओमान बनाम यूएई ग्रुप मैच
6 16 नवंबर 2025 इंडिया A बनाम पाकिस्तान A ग्रुप मैच
7 17 नवंबर 2025 हांगकांग बनाम श्रीलंका A ग्रुप मैच
8 17 नवंबर 2025 अफगानिस्तान A बनाम बांग्लादेश A ग्रुप मैच
9 18 नवंबर 2025 पाकिस्तान A बनाम यूएई ग्रुप मैच
10 18 नवंबर 2025 इंडिया A बनाम ओमान ग्रुप मैच
11 19 नवंबर 2025 अफगानिस्तान A बनाम हांगकांग ग्रुप मैच
12 19 नवंबर 2025 बांग्लादेश A बनाम श्रीलंका A ग्रुप मैच
13 21 नवंबर 2025 सेमीफाइनल 1 (ग्रुप A की प्रथम टीम बनाम ग्रुप B की द्वितीय टीम) सेमीफाइनल
14 22 नवंबर 2025 सेमीफाइनल 2 (ग्रुप B की प्रथम टीम बनाम ग्रुप A की द्वितीय टीम) सेमीफाइनल
15 23 नवंबर 2025 फाइनल मुकाबला फाइनल

FAQs

राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 की शुरुआत कब से होनी है?
राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 की शुरुआत 14 नवंबर से होनी है।
राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग किस पर होगा?
राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, स्ट्रीमिंग सोनी लाइव ऐप और वेबसाइट पर होगी।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए तारीखों का हुआ ऐलान, टीम इंडिया भी आई सामने, हार्दिक, कुलदीप, जितेश, सुंदर, जायसवाल……

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!