9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का ऐलान कर दिया गया है। पाकिस्तान के दो सबसे बड़े सुपरस्टारों में शुमार बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) को यूएई में होने वाली ट्राई सीरीज और उसके बाद एशिया कप के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है।
रिजवान की कहानी है काफी खास
विश्व क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ियों की कहानियाँ प्रेरणा देती हैं। ऐसी ही एक कहानी है चुंदंगापोयिल पुथियापुरायिल रिज़वान (Chundangapoyil Puthiyapurayil Rizwan) की, जिनका जन्म भारत के केरल राज्य में हुआ। दाएँ हाथ के बल्लेबाज़ और लेग ब्रेक गेंदबाज़ रिज़वान ने बचपन में ही क्रिकेट को अपना सपना बना लिया था। उनकी क्रिकेट में शुरुआत से ही काफी ज्यादा रुचि थी।
जब यूएई की ओर बढ़ा सफ़र
रिज़वान का परिवार उनके बचपन में ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) चला गया। हालांकि पढ़ाई के लिए वे दोबारा भारत लौटे और यहाँ केरल की अंडर-19 और अंडर-23 टीम से क्रिकेट खेलते हुए अपने हुनर का परिचय दिया। साल 2014 में रिज़वान एक बार फिर यूएई लौटे और यहीं से उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शुरू हुआ।
अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
रिज़वान ने जनवरी 2019 में नेपाल के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। सिर्फ़ एक हफ़्ते बाद उन्होंने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी किया। धीरे-धीरे वे यूएई टीम के अहम खिलाड़ी बन गए।
कप्तानी और उपलब्धियाँ
2022 में उन्हें यूएई की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया। उनकी कप्तानी में ही यूएई ने इतिहास रचते हुए अपना पहला टी20 विश्व कप मैच जीता।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के स्टार पृथ्वी ने एशिया कप से पहले छोड़ा भारत, अब इस मुल्क से खेलने का किया ऐलान
रिकॉर्ड शतक
साल 2021 में रिज़वान ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे में अपना पहला शतक लगाया। यह सिर्फ उनका व्यक्तिगत माइलस्टोन नहीं था बल्कि इसे एक और अनोखी उपलब्धि माना गया—यह केरल में जन्मे किसी भी पुरुष खिलाड़ी का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक था।
लीग क्रिकेट में जलवा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा रिज़वान ने ILT20 लीग में भी हिस्सा लिया और गल्फ जायंट्स की ओर से खेलते हुए अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
केरल में जन्मे सीपी रिज़वान (CP Rizwan) ने अपने संघर्ष और मेहनत से यूएई क्रिकेट में खास पहचान बनाई। उनका सफ़र इस बात का उदाहरण है कि यदि जज़्बा और लगन हो तो सीमाएँ कभी मायने नहीं रखतीं। आज रिज़वान न सिर्फ यूएई क्रिकेट के कप्तान हैं बल्कि उभरते खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा भी हैं।
पाकिस्तान को सरप्राइज कर सकता है यूएई
एशिया कप 2025 में जब पाकिस्तान और यूएई की टीम के बीच मुकाबला होगा तो यह मुकाबला काफी दिलचस्प साबित हो सकता है। क्योंकि पिछले कुछ समय में पाकिस्तान के सामने जब भी कोई छोटी टीम आती है तो पाकिस्तान घबराकर खेलते नजर आता है और यूएई एक ऐसी टीम है जो पाकिस्तान को इस एशिया कप में हराकर सरप्राइज कर सकती है। क्योंकि इस बार पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी मौजूद नहीं है।
एशिया कप 2025 में यूएई की टीम भारतीय टीम के खिलाफ भी खेलती हुई नजर आएगी। यूएई की टीम के पास भारतीय टीम के कई सारे सुपरस्टार खिलाड़ियों के साथ मंच साझा करने का भी मौका रहेगा। और यूएई के पास कुछ अच्छे खिलाड़ियों की फेहरिस्त है जो पाकिस्तान और भारत को एशिया कप में सरप्राइज करते हुए भी नजर आ सकते हैं।