Posted inAsia Cup

जसप्रीत बुमराह से पॉवरप्ले में ही क्यों कराये जा रहे 3 ओवर? गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने उठाया राज से पर्दा

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: विश्व  के सबसे  खतरनाक गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय एशिया कप में भारत को अपनी सेवा दे रहे हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट में बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी पर भी सवाल उठ रहे हैं। एशिया कप में जसप्रीत बुमराह पावरप्ले में गेंदबाजी कर रहे हैं जिस पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

भारत के गेंदाबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस राज से पर्दा उठाया है कि आखिरी क्यों जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में पावरप्ले में ही गेंदबाजी कर रहे हैं जबकि डेथ ओवर्स में एक ही ओवर डाल रहे। तो आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने उठाया राज से पर्दा

Jasprit Bumrah

भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस टूर्नामेंट में डेथ ओवर्स में गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। वह पावरप्ले में ही अपने लगभग सभी ओवर डाल रहे हैं। जिस पर सवाल उठ रहे थे लेकिन अब गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने बुमराह के पावरप्ले में गेंदबाजी का समर्थन किया है।

मोर्केल ने बुमराह की रणनीति का बचाव करते हुए कहा कि, “पावरप्ले में गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल काम है। लेकिन बुमराह जैसे गेंदबाज के लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं है। वह हमारे सबसे बेहतरीन गेंदबाजो में से एक हैं। हम नई गेंद से विकेट निकालना चाहते हैं। यहां की पिच पर विकेट एक खास तरह  से खेल रही है। यहां पर पावरप्ले के बाद गेंद स्पिन करेगा तो हमारे सबसे अच्छे गेंदबाज के लिए शुरुआत में ही विकेट लेना शानदार होगा।”

यह भी पढ़ें: ‘मार डालो भारत को…’, एशिया कप 2025 फ़ाइनल से पहले बिलबिलाए शोएब अख्तर, टीम इंडिया के खिलाफ दिया विवादित बयान

मोहम्मद कैफ ने Jasprit Bumrah पर उठाया सवाल

दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी रणनीति पर सवाल खड़ा कर दिया है।

उन्होंने बुमहार के लिए कहा कि बुमराह चोट से बचने के लिए शुरुआती ओवर्स में ही गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। वह शुरु के 3 ओवर का स्पेल फेंकते हैं। उनका मानना है कि बुमराह तभी गेंदबाजी करना पसंद करते हैं जब वह ऊर्जा से भरे रहते हैं। हालांकि बाद में जसप्रीत बुमराह ने अपने सधे हुए शब्दों में कैफ को इसका जवाब भी दिया था।

बुमराह ने चटकाए 5 विकेट

एशिया कप 2025 में जसप्रीत बुमराह का वही खौफ बरकरार है। उन्होंने एक बार फिर से दुनिया भर के बल्लेबाजों पर अपनी गेंदबाजी का खौफ कायम कर रखा है। बुमराह ने इस टूर्नामेंट में 4 मैच खेले हैं। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट 15 ओवर डाले हैं जिनमें 22 की औसत से 5 विकेट अपने नाम किए हैं।

जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप में कितने मैच खेले हैं?
जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप में 4 मैच खेले हैं।

जसप्रीत बुमराह ने इस टूर्नामेंट कितने विकेट अपने नाम किए हैं?
जसप्रीत बुमराह ने इस टूर्नामेंट 5 विकेट अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास का अजूबा मैच, फील्ड पर दोनों अंपायर ने दिया आउट, फिर भी बल्लेबाज ने की बैटिंग, जानें पूरी बात

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!