टीम इंडिया (Team India) इस वक्त एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रही है और अभियान के पहले मुकाबले में यूएई के खिलाफ इन्होंने शानदार जीत हासिल की है। भारतीय टीम को अब एशिया कप 2025 में अपने अभियान का दूसरा मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान में रात 8 बजे से खेला जाएगा।
टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए किसी भी प्रकार की उत्सुकता नहीं है और इस मुकाबले के टिकट भी नहीं बिक रहे हैं। इसके साथ ही लगातार सोशल मीडिया पर #INDvsPAKBOYCOTT तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार क्यों इस मुकाबले में भारतीय टीम हिस्सा ले रही है।
बीसीसीआई की मजबूरियों की वजह से Team India खेलेगी पाकिस्तान के खिलाफ मैच

इंटरनेशल क्रिकेट में कम हो जाएगा दबदबा
इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल में बीसीसीआई की धाक बहुत ज्यादा है और जब बीसीसीआई कोई बात कहती है तो फिर आईसीसी उस फैसले को स्वीकार करती है। दरअसल बात यह है कि, आईसीसी में एशिया के कुल 5 देश फुल टाइम मेंबर हैं और ये देश अक्सर ही बीसीसीआई के पक्ष में वोटिंग करते हुए दिखाई देते हैं। जब जय शाह को आईसीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था तो उस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी जय शाह के पक्ष में ही वोटिंग की थी। अब अगर बीसीसीआई इस मैच में टीम इंडिया (Team India) को खेलने की अनुमति नहीं देती है तो फिर आईसीसी में एशियाई देश भारत के खिलाफ वोटिंग कर सकते हैं।
सरकार से मिली है खेलने की अनुमति
बीसीसीआई को भारतीय सरकार के द्वारा एशिया कप में खेलने की अनुमति दी गई है। सरकार ने कहा है कि, टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय शृंखलाओं में खेलने की अनुमति नहीं है। लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल के टूर्नामेंट और आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ मुकाबले खेलने की अनुमति है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी मैच को रद्द करने की अपील में सुनवाई करते हुए कहा कि, एक मैच खेलने से कुछ नहीं होता है।
पाकिस्तान को मिल जाएगा बढ़ावा
अगर टीम इंडिया (Team India), एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा नहीं लेती है तो फिर इसका सीधा फायदा पाकिस्तान को होगा। अगर ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम हिस्सा नहीं लेती है तो फिर पाकिस्तान की टीम को सीधा फायदा होगा और टीम को 2 अंक मिल जाएंगे। इसके साथ ही सुपर-4 में भी अगर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम वॉक ओवर करती है तो उसमें भी पाकिस्तान को 2 अंक मिल जाएंगे। ऐसे में भारतीय टीम को इसका फायदा न होकर सीधा फायदा पाकिस्तान की टीम को होगा।
Team India के दिग्गजों ने भी अपनी प्रतिक्रिया
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी प्रकार के मैच में हिस्सा लेने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान ने एक कायराना हरकत की थी और उसके बाद से इनके साथ किसी भी प्रकार के संबंध रखने की जरूरत नहीं है।
वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली के विचार कुछ अलग ही हैं। गांगुली ने कहा कि, पाकिस्तान ने जो हरकत की है वो माफी के लायक नहीं है। लेकिन मैच का बॉयकॉट नहीं करना चाहिए और भारतीय टीम को इस मुकाबले में हिस्सा लेना चाहिए।