टीम इंडिया (Team India): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अबतक 29 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। बता दें कि, 29 मुकाबलों के बाद 5 टीमें सुपर 8 में जगह बना चुकी है। जिसमें भारतीय टीम का भी नाम शामिल है। टीम इंडिया (Team India) ने अमेरिका को हराकर सुपर 8 में जगह बनाई।
लेकिन अब टीम इंडिया को कनाडा के साथ आखिरी ग्रुप मुकाबला खेलना है। जो की फ्लोरिडा के मैदान पर 15 जून को खेला जाना है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के कैंप से बड़ी खबर आ रही है कि, भारतीय टीम के स्क्वाड से 2 खिलाड़ियों को भारत वापस भेजा जा रहा है। जिसके चलते टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव देखने को मिल सकता है।
इन दो खिलाड़ियों को किया टीम से रिलीज
बता दें कि, टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जबकि 4 प्लेयरों को रिज़र्व में रखा गया है। भारतीय टीम को ग्रुप के सभी मुकाबले अमेरिका के ही मैदान पर खेलने हैं। लेकिन टीम इंडिया 15 जून के बाद वेस्टइंडीज रवाना हो जाएगी। जिसके चलते अब बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है और टीम से ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आवेश खान को टीम से रिलीज कर दिया गया है।
जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों को 15 जून के बाद भारत वापस होना होगा। क्योंकि, टीम इंडिया के स्क्वाड में इन दोनों खिलाड़ियों को ग्रुप मैचों तक के लिए ही रखा गया था। हालांकि, अभी यह रिपोर्ट्स मीडिया के हवाले से आई है और बीसीसीआई ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है।
दोनों खिलाड़ी थे रिज़र्व प्लेयर में
टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभमन गिल और आवेश खान को बतौर रिज़र्व प्लेयर टीम में रखा गया था। जिसके चलते अब इन दोनों खिलाड़ियों को ग्रुप स्टेज मुकाबले के बाद टीम से रिलीज कर दिया गया है। आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के चलते शुभमन गिल और आवेश खान को टीम में मौका मिला था और टीम के साथ अमेरिका गए हैं।
लेकिन अब टीम इंडिया को अपने सभी मैच वेस्टइंडीज में खेलने हैं। जिसके चलते गिल और आवेश खान को वापस भारत बुला लिया गया है। हालांकि, टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन अब रिज़र्व प्लेयर में मात्र 2 ही खिलाड़ी बचे हैं।
अब कुछ इस प्रकार है टीम इंडिया का स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिज़र्व प्लेयर – रिंकू सिंह और खलील अहमद।