World Cup: वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब 1 हफ्ते से भी कम का समय बाकी है ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए कल अपना पहला वार्मअप मुक़ाबला वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगी. टीम इंडिया ने हाल ही में अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड में एक बड़ा परिवर्तन किया है और टीम में अक्षर पटेल की जगह अश्विन को शामिल किया है.
अब देखा जाए तो टीम इंडिया का वर्ल्ड कप स्क्वाड काफी मजबूत और बैलेंस्ड नज़र आ रहा है लेकिन उसके बावजूद भी टीम इंडिया में दो ऐसे खिलाड़ी मौजूद है. उसमें से एक खिलाड़ी टीम इंडिया को अपने दम पर कोई भी मुक़ाबला जीता सकते है और वही दूसरा खिलाड़ी अपने ही दम पर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में कोई मुक़ाबला हरा सकते है.
हार्दिक पांड्या अपने दम पर टीम इंडिया को बना सकते है वर्ल्ड चैंपियन
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम के प्लेइंग 11 को अपनी बल्लेबाज़ी और धारदार गेंदबाज़ी से टीम को अच्छा बैलेंस प्रदान करते है. साल 2019 में हुए वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या ने बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
ऐसे में अगर हार्दिक अपने साल 2019 के बैटिंग परफॉरमेंस के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी शानदार प्रदर्शन करने लगे तो वो वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए साल 2011 के वर्ल्ड कप के युवराज सिंह का रोल निभा सकते है.
युवराज सिंह के इसी प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ने साल 2011 में 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था वहीं अगर हार्दिक भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करने में कामयाब रहते है तो वो टीम इंडिया को 12 साल बाद वापस वर्ल्ड चैंपियन बनने में मदद कर सकते है.
शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के लिए बन सकते है किसी भी मुक़ाबले में विलन
शार्दुल ठाकुर को टीम मैनेजमेंट ने वर्ल्ड स्क्वाड में चौथे तेज गेंदबाज़ के रूप में शामिल किया है लेकिन शार्दुल का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं है. शार्दुल इस समय न बल्ले से कुछ खास कर पा रहे है न ही शार्दुल गेंदबाज़ी के दौरान कोई कारनामा कर पा रहे है.
अगर टीम इंडिया साक 2023 का वर्ल्ड कप जीतने में सफल नहीं हो पाती है तो शार्दुल ठाकुर उसकी बड़ी वजह हो सकते है. शार्दुल ठाकुर ने हाल ही में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान खेले गए 2 मुक़ाबलों में भी टीम इंडिया के लिए कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. इसी को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि शार्दुल टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप के दौरान विलन साबित हो सकते है.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और रविचंद्रन अश्विन
इसे भी पढ़ें – एक का 16 का औसत तो दूसरे का 6.24 का इकोनॉमी रेट, रोहित को मस्का लगाकर भारत की वर्ल्ड कप टीम में जगह बना गए ये 2 खिलाड़ी