11 Indian players left the country together, upset with Agarkar-Rohit and moved to this country

कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 के लिए सेलेक्शन हो गया है. वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों का सेलेक्शन हुआ है उनके अलावा कुछ खिलाड़ियों का चयन 19वे एशियाई गेम्स के लिए चुनी गई टीम इंडिया में भी हुआ है.

बीते कुछ दिनों में भारत के 11 खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप की टीम में सेलेक्ट न होने पर विदेश में जाकर क्रिकेट खेलना का निर्णय लिया है. काफी क्रिकेट फैन्स तो सोशल मीडिया पर यह भी कहते हुए नज़र आ रहे है कि इन खिलाड़ियों ने अगरकर-रोहित से परेशान होकर विदेश की टीम के लिए खेलने का फैसला किया है.

Advertisment
Advertisment

चेतेश्वर पुजारा, युजवेंद्र चहल समेत कई खिलाड़ी खेल रहे है काउंटी क्रिकेट

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 100 से अधिक टेस्ट खेल चुके दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे है. पुजारा न सिर्फ काउंटी क्रिकेट खेल रहे है बल्कि ससेक्स के लिए कप्तानी भी करते हुए नज़र आ रहे है. घरेलू क्रिकेट में पुजारा की टीम सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट भी ससेक्स के लिए इस सीजन में रेड बॉल क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे है.

आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी हाल ही में केंट काउंटी क्लब से क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. केंट ने लिए चहल ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला तब लिया जब उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी.

करुण नायर ने जड़ा डेब्यू मुक़ाबले में अपना शतक

karun nair

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ करुण नायर ने भी इस साल नॉर्थम्प्टनशायर से रेड बॉल क्रिकेट खेलने का फैसला किया था. अपने डेब्यू मुक़ाबले में भी करुण ने 22 चौके और 2 छक्के की मदद से 150 रन बनाए. करुण ने काउंटी क्रिकेट में अपना पहला मुक़ाबला सरे के लिए खेला था. सरे की काउंटी टीम के लिए भी भारत के युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन डेब्यू कर रहे थे लेकिन उनका डेब्यू कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने अपनी पहली पारी में केवल 3 रन बनाए.

Advertisment
Advertisment

यह भारतीय खिलाड़ी खेल चूके है इस सीजन में काउंटी क्रिकेट

चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, साई सुदर्शन, पृथ्वी शॉ, जयंत यादव और करुण नायर।

यह भी पढ़ें-वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया को मिल गए उसके 4 रिजर्व प्लेयर, ऋतुराज सहित इन खिलाड़ियों का नाम शामिल