क्रिकेट के इतिहास में कई दिग्गज खिलाड़ी हुए लेकिन सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) जैसा महान प्लेयर आज तक देखने को नहीं मिला। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) अपने क्लासी शॉट्स के लिए जाने जाते थे। उनके(Sachin Tendulkar) जैसे खिलाड़ी की तालाश भारत को हमेशा से रही। ऐसे में अब जाकर एक ऐसा खिलाड़ी मिला है जो सचिन(Sachin Tendulkar) की तरह ही क्लासी शॉट्स खेलता है। ये खिलाड़ी हर दूसरी गेंद पर छक्के चौके जमा देता है। आईपीएल में इस खिलाड़ी ने धमाल मचा रखा है। ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि हम यहां किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी।
कौन है ये खिलाड़ी?
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम प्रियांश आर्य है। पियांश आर्य ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 6 मैचों में 36.00 की औसत और 216.00 के स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 103 रन है, जो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था। इस पारी में उन्होंने केवल 39 गेंदों में शतक बनाया, जो आईपीएल के इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक है।
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने 23 गेंदों में 47 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 9 गेंदों में 8 रन बनाए। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 42 गेंदों में 103 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ: 13 गेंदों में 36 रन, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ: 12 गेंदों में 22 रन की पारी खेल चुके हैं।
रोमांचक युवा खिलाड़ियों में से एक
पियांश आर्य की इस धमाकेदार शुरुआत ने उन्हें आईपीएल 2025 के सबसे रोमांचक युवा खिलाड़ियों में से एक बना दिया है। उनकी निडर बल्लेबाजी शैली और बड़े छक्के लगाने की क्षमता ने सभी को प्रभावित किया है। कई क्रिकेट पंडित और कोच उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बता रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस प्रदर्शन को पूरे टूर्नामेंट में जारी रख पाते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS, DREAM 11 TEAM: फैंटेसी टिप्स, जीतने हैं अगर 4 करोड़ तो टीम में जरुर रख ले ये 11 खिलाड़ी