भारत: पूरी क्रिकेट जगत की नजरें इस वक्त भारत पर टिकी हुई है, जहां क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार यानी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन हो रहा है। और इस वक्त वर्ल्ड कप का खुमार सभी लोगों पर छाया हुआ है। मगर इसी बीच भारत के 14 वर्षीय खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया है जो आज तक टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी नहीं कर सके हैं।
जिसके बारे में जानकर किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर उन खिलाड़ियों से ऐसा क्या कर दिया है जो भारत के किसी भी खिलाड़ी ने आज तक नहीं किया।
14 साल के लड़कों ने ठोक दिया 641 रन
दरअसल, हम जिन 14 वर्षीय खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वो खिलाड़ी सेंट्रल बोर्ड ऑफ क्रिकेट अहमदाबाद की तरफ से आयोजित अंडर 14 स्कूल बॉयज टूर्नामेंट में श्री विद्यानगर हाईस्कूल की ओर से खेल रहे हैं, जिन्होंने 641 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप करके नेशनल रिकॉर्ड बना दिया है। जो कोई मामूली बात नहीं है।
यजनेय और नमन दश ने रचा इतिहास
श्री विद्यानगर हाईस्कूल और सिटी हाईस्कूल के बीच खेले जा रहे मुकाबले के पहले दिन विद्यानगर हाईस्कूल ने 3 विकेट के नुकसान पर 806 रन बनाए। इस दौरान श्री विद्यानगर हाईस्कूल की ओर से यजनेय और नमन दश ने पहले विकेट के लिए 641 रनों की साझेदारी की, जो अब भारत का नेशनल रिकॉर्ड बन गया है। जिसमें यजनेय ने 419 रन और नमन दश ने 233 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी में 73 चौके और 1 छक्का शामिल था।
इस बीच यजनेय ने 290 गेंदों में 54 चौके और 1 छक्के की मदद से 419 रन बनाए और वहीं नमन ने 202 गेंदों में 19 चौको की मदद से 233 रन की पारी खेली। बताते चलें की हिटमैन रोहित शर्मा का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी हाईएस्ट स्कोर सिर्फ 309 रन ही है, वहीं यजनेय ने 419 रन बना दिया है।