टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी श्रीलंका के दौरे पर है। जहां 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होनी है। श्रीलंका और इंडिया (SL vs IND) के बीच पहला टी20 मुकाबला पल्लेकेले के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश की मेजबानी करनी है।
इस दौरान भारत और इंडिया (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सिंतबर से होनी है। बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है।
रोहित और कोहली को दिया जा सकता है आराम
19 सिंतबर से शुरू हो रहे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। क्योंकि, भारतीय टीम को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जिसके चलते बांग्लादेश के खिलाफ कोहली और रोहित को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है।
मिल सकते हैं नए कप्तान और उपकप्तान
बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा को आराम देकर शुभमन गिल को टीम इंडिया का इस सीरीज में कप्तान बनाया जा सकता है। जबकि उपकप्तान तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह रह सकते हैं। क्योंकि, बीसीसीआई शुभमन गिल को कप्तान के रूप में देख रही है। जिसके चलते बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में पहली बार गिल टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी कर सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मुकाबले चेन्नई और कानपुर के मैदान पर खेले जाने हैं।
सरफराज खान को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में युवा बल्लेबाज सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिला था। सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है। जबकि इसके अलावा कोहली और रोहित की जगह रियान पराग और ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट फॉर्मेट में मौका मिल सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
Also Read: CSK-RCB कोटा खत्म, तो MI-KKR से 8 खिलाड़ियों को मौका, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित!