टीम इंडिया (Team India) को जुलाई के महीने में जिम्बॉब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देते हुए दिखाई दे सकती है।
कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के माध्यम से ही BCCI आगामी टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिए टीम इंडिया (Team India) को तैयार करने के बारे में विचार कर रही है। इसी वजह से टी20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को ही इस सीरीज में मौका दिया जाएगा।
संजू सैमसन हो सकते हैं Team India के कप्तान
जिम्बॉब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी उस टीम की कप्तानी युवा कंधों पर सौंपी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में युवा बल्लेबाज संजू सैमसन को भारतीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है। संजू सैमसन कई सालों से आईपीएल में और डोमेस्टिक क्रिकेट में कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान इन्होंने सभी को इंप्रेस किया है। इसी वजह से अब खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट इन्हें भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है।
इसके अलावा यह भी खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान नियुक्त कर सकती है। ऋतुराज गायकवाड़ ने भी आईपीएल के इस सत्र में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है।
युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में डेब्यू का मौका
जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की चयनसमिति जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि, जिम्बॉब्वे के खिलाफ इस सीरीज में बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा रियान पराग, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव जैसे खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। इन सभी खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ 15 सदस्यीय Team India
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव, यश ठाकुर और मोहसिन खान।
इसे भी पढ़ें – सुपर 8 मुकाबले से पहले रवींद्र जडेजा को ICC ने दिया बड़ा झटका, अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले अंतिम 11 से हुए बाहर