Posted inक्रिकेट (Cricket)

ओलंपिक 2028 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या कप्तान, तो मुंबई इंडियंस के 5 खिलाड़ी शामिल

ओलंपिक 2028 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या कप्तान, तो मुंबई इंडियंस के 5 खिलाड़ी शामिल 1

आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार था। क्रिकेट को ओलंपिक में एंट्री मिल गई है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक(Olympics 2028) समिति (आईओसी) ने पुष्टि की है कि क्रिकेट 128 वर्षों में पहली बार ओलंपिक खेलों में वापसी करेगा, जिसमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों में छह टीमें भाग लेंगी। प्रत्येक स्पर्धा में कुल 90 खिलाड़ी भाग लेंगे। यह खेल दुनिया के सबसे बड़े बहु-खेल तमाशे में टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, जो 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाला है।

Olympics में क्रिकेट हुआ शामिल

 

ओलंपिक 2028 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या कप्तान, तो मुंबई इंडियंस के 5 खिलाड़ी शामिल 2

क्रिकेट उन पांच नए खेलों में से एक है जिन्हें लॉस एंजिल्स ओलंपिक(Olympics 2028) में शामिल किया जाएगा, इसके साथ ही इसमें स्क्वैश, फ्लैग फुटबॉल, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल और लैक्रोस भी शामिल हैं। ओलंपिक में क्रिकेट के लिए योग्यता मानदंड अभी तय नहीं किए गए हैं। टेस्ट और वनडे प्रारूपों के विपरीत, टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट लगभग 100 देशों द्वारा खेला जाता है, जिससे योग्यता प्रक्रिया एक दिलचस्प चुनौती बन जाती है। मेजबान के रूप में, यूएसए को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिल सकता है।

ओलंपिक(Olympics 2028) खेलों में क्रिकेट की एंट्री होने के बाद ही टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। इस टीम में युवा खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावान ज्यादा है। वहीं आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे 5 खिलाड़ियों को भी ओलंपिक 2028 में टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिलेगी।

सूर्याकुमार यादव होंगे कप्तान

ओलंपिक 2028(Olympics 2028) में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसे में इसे देखते हुए सूर्याकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी जाएगी। सूर्या मौजूदा वक्त में भी टीम इंडिया में टी20 फॉर्मेट के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने कई महत्वपूर्ण मुकाबले जीते हैं। वहीं शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाए जाने की संभावना है।

Olympics 2028 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया

सूर्याकुमार यादव(कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रियान प्रयाग, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत से भी बड़ा धोकेबाज निकला ये खिलाड़ी, 5 मैचों में बनाए सिर्फ 17 रन, मालिक से ले रहा 12 करोड़ रूपये

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!