IPL 2025 खत्म होने के बाद टीम इंडिया(Team India)को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच यह सीरीज अगस्त 2025 में खेली जाएगी। इसके लिए भारत(Team India) ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम में 4 वजनदार खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा। इसके पीछे की वजह है ये 4 खिलाड़ी व्हाइट बॉल क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में खेलते हैं।
कप्तानी में नहीं होगा कोई बदलाव
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले ODI सीरीज में टीम इंडिया(Team India) की कमान रोहित शर्मा ही संभालते दिखेंगे। दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया(Team India) ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतर भारत(Team India) ने इतिहास रच दिया था। ऐसे में मैनेजमेंट रोहित शर्मा की कप्तानी पर एक बार फिर भरोसा कर सकती है और उन्हें ये जिम्मेदारी सौंप सकती है। वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया जा सकता है। गिल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और उन्हें टीम इंडिया(Team India) के अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में उन्हें रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है।
इन 4 वजनदार खिलाड़ियों को Team India में मिलेगा मौका
अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए जिन 4 वजनदार खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है उनमें रोहित शर्मा,रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत का नाम शामिल है। ये 4 ऐसे खिलाड़ी जिनकी फिटनेस को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते रहे हैं। हालांकि इन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर ही भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई है। रोहित शर्मा का वजन लगभग 72 किलोग्राम है। रवींद्र जडेजा का वजन लगभग 70-75 किलोग्राम है। मोहम्मद शमी का वजन लगभग 72-78 किलोग्राम है। ऋषभ पंत ने हाल ही में अपने वजन को लेकर काफी मेहनत की है। उन्होंने अपने फिटनेस रूटीन और डाइट में बदलाव करके काफी वजन कम किया है। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने 16 किलो तक वजन घटाया है।
IND VS BAN: संभावित खिलाड़ी की लिस्ट
रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल (उप कप्तान),विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल (विकेट कीपर),हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव,मोहम्मद शमी,अर्शदीप सिंह,ऋषभ पंत,सूर्यकुमार यादव,वरुण चक्रवर्ती,वाशिंगटन सुंदर
डिस्क्लेमर: बांग्लादेश दौरे के लिए यह भारत की सिर्फ संभावित 15 सदस्यीय टीम है। बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले ही प्लेऑफ की 4 टीमों का हुआ ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट