15-member ODI team announced against Sri Lanka Rohit-Kohli and Rahul leave, Pant gets captaincy

India vs Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आखिरी बार साल 2022 में दिसंबर के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर दिखाई दिए थे, जिसके बाद उनका एक भयानक कार एक्सीडेंट को गया था। जिस वजह से वह क्रिकेट से दूर चल रहे हैं।

मगर अब वह जल्द ही फिट होकर मैदान पर वापसी करते दिखाई देने वाले हैं और वापसी के साथ ही उन्हें टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी भी मिलने वाली है, जहां वह श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर टीम को लीड करते दिखाई देंगे। तो आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

Advertisment
Advertisment

जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे ऋषभ पंत!

15-member ODI team announced against Sri Lanka Rohit-Kohli and Rahul leave, Pant gets captaincy

दरअसल, चोटिल होने की वजह से लगातार क्रिकेट से दूर चल रहे ऋषभ पंत की जल्द ही मैदान पर वापसी होने वाली है, जहां वह सबसे पहले आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलते दिखाई देंगे और उसके बाद उन्हें श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। भारतीय टीम को श्रीलंका टीम (Sri Lanka Team) के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का चयन शुरू कर दिया है, जिस टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) को मौका नहीं दिया गया है।

 Sri Lanka दौरे के लिए टीम का चयन शुरू!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए बीसीसीआई ने टीम का चयन करना शुरू कर दिया है, जिसकी टीम को लीड करने की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर होने वाली है। साथ ही उस टीम में रोहित, विराट और राहुल समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है। जिसका कारण इस सीरीज का आगाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के तुरंत बाद होना बताया जा रहा है।

हालांकि आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं किया गया है। मगर सूत्रों की मानें तो जो खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप खेलने जाएंगे, उन्हें जुलाई में होने जा रही श्रीलंका सीरीज में आराम दिया जाएगा। जिस वजह से युवाओं से सुसज्जित टीम देखने मिल सकती है।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

ऋषभ पंत, साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, आकाशदीप, मोहसिन खान, सुयश शर्मा, रियान पराग, यश ठाकुर, प्रेरक मांकड़ और सौरव कुमार।

यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेलेगा भारत, गिल की छुट्टी, तो इस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका