Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच जिम्बाव्बे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गंभीर कोच, अय्यर कप्तान, तो CSK-RCB से 5-5 खिलाड़ियों का डेब्यू

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस समय T20 World Cup में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुँच चुकी है और यह टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। कहा जा रहा है कि, अगर भारतीय टीम इस T20 World Cup में बेहतरीन खेल नहीं दिखाती है तो फिर इनकी अस्मिता के ऊपर भी सवाल खड़े किए जा सकते हैं।

इसी T20 World Cup के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है और उसके अनुसार, जुलाई के महीने में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए जल्द ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।

श्रेयस अय्यर हो सकते हैं Team India के कप्तान

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है और उस खबर के अनुसार, बीसीसीआई की मैनेजमेंट जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सौंप सकती है। श्रेयस अय्यर ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की है और बतौर कप्तान इन्होंने अपनी टीम को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाया है। जब से कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी है तभी से यह खबर वायरल हो रही थी कि, मैनेजमेंट आगामी शृंखलाओं में इन्हें कप्तान नियुक्त कर सकती है।

गौतम गंभीर हो सकते हैं Team India के कोच

बीसीसीआई की मैनेजमेंट जल्द ही अपने नए कोच का ऐलान करने जा रही है और इसी वजह से यह कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट दिग्गज भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का कोच नियुक्त कर सकती है। गौतम गंभीर ने अपनी मेंटरशिप में आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता की टीम को चैंपियन बनाया है। हाल ही में इन्होंने कहा है कि, अगर मैनेजमेंट इन्हें मौका देती है तो फिर ये भारतीय टीम को कोचिंग देने की जिम्मेदारी को अपना सकते हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस बात की वकालत की है कि, मैनेजमेंट को गौतम गंभीर को ही भारतीय टीम का कोच नियुक्त करना चाहिए।

CSK-RCB के खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू

कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, बीसीसीआई की चयन समिति जिम्बॉब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में CSK और RCB के 5-5 युवा खिलाड़ियों को मौका देते हुए दिखाई दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट अरावेली अविनाश, शेख रसीद, समीर रिजवी, अजय मण्डल, निशांत सिंधु, अनुज रावत, सौरभ चौहान, महिपाल लोमरोर, मयंक डगर, स्वप्निल सिंह जैसे खिलाड़ियों को मौका देते हुए दिखाई दे सकती है।

जिम्बॉब्वे के खिलाफ संभावित Team India

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अरावेली अविनाश, शेख रसीद, समीर रिजवी, तिलक वर्मा, अजय मण्डल, रजत पाटीदार, निशांत सिंधु, अनुज रावत, सौरभ चौहान, महिपाल लोमरोर, मयंक डगर, स्वप्निल सिंह, अर्शदीप सिंह, यश ठाकुर।

इसे भी पढ़ें – प्रैक्टिस मैच में तूफानी 40 रन बनाए, फिर भी आयरलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, रोहित नहीं दे रहे मौका

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!