टीम इंडिया को फरवरी 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में Champions Trophy जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है और ये टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। टीम इंडिया ने आखिरी मर्तबा Champions Trophy को 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था और इसके बाद साल 2017 में भारतीय टीम उपविजेता घोषित हुई थी।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने Champions Trophy 2025 के लिए अभी से खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्टेड करना शुरू कर दिया है। सुनने में आया है कि, इस ट्रॉफी के लिए मैनेजमेंट ने खास प्लानिंग भी की है और अब सभी खिलाड़ी इसी खास प्लान की तैयारियों में जुट चुके हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक भी बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा होंगे Champions Trophy में कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में यह खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा Champions Trophy में इन्हें ही भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी। बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी के सभी टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है और इनकी कप्तानी में टीम ने हर मर्तबा टॉप-4 के लिए क्वालिफ़ाई किया है। रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि, मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को पहले ही बता दिया है कि, आगामी कुछ सालों तक उन्हें ही भारतीय टीम की कमान को अपने हाथों में संभालना है। इसके अलावा भी जय शाह ने बड़े संकेत दिए हैं।
टीम में हो सकते हैं आंशिक बदलाव
जब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्डकप 2024 को अपने नाम किया था उस वक्त सोशल मीडिया पर यह खबर चलाई जा रही थी कि, अब टीम में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। लेकिन बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा साफ शब्दों में यह कहा गया था कि, टीम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा और हमारी टीम Champions Trophy 2025 में इसी दल के साथ खेलने जा सकती है। इस बयान को सुनने के बाद कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट Champions Trophy की टीम में सिर्फ केएल राहुल और मोहम्मद शमी को शामिल करेगी।
Champions Trophy 2025 के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह , जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इसे भी पढ़ें – न्यूजीलैंड का बैजबॉल रोकने के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, ऋषभ पंत कप्तान, ईशान-पुजारा की वापसी