WTC Final: टीम इंडिया पिछले कुछ समय से क्रिकेट के हर एक प्रारूप में बेहतरीन खेल रही है और इसी वजह से टीम इंडिया लगभग हर एक मेगा इवेंट के नॉक-आउट स्टेज के लिए क्वालिफ़ाई कर रही है। टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में भी लगातार बेहतरीन खेल दिखा रही है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया एक मर्तबा फिर से WTC Final के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है।
WTC Final 2025 को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो WTC Final 2025 के लिए मैनेजमेंट अपने कई खिलाड़ियों को दोबारा टेस्ट टीम में शामिल करने के बारे में विचार कर सकती है।
शमी-शार्दूल की हो सकती है WTC Final 2025 में वापसी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट WTC Final 2025 के लिए जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी उस टीम में मैनेजमेंट के द्वारा मोहम्मद शमी और शार्दूल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। ये दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए मैच विनर हैं ऐसे में मैनेजमेंट इन्हें हर एक स्थिति में अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हुए दिखाई दे सकती है। मोहम्मद शमी आखिरी मर्तबा WTC Final 2023 में टीम इंडिया की टेस्ट टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा बने थे, तो वहीं शार्दूल ठाकुर को आखिरी मर्तबा साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था।
WTC Final 2025 का हिस्सा बने सकते हैं पंत-केएल
WTC Final 2025 की टीम में चयन समिति के द्वारा कई स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की वापसी कराई जा कसती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस मुकाबले के लिए ऋषभ पंत को टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। ऋषभ पंत आखिरी मर्तबा साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिए थे। इसके बाद से चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर थे। वहीं इसके साथ ही खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट केएल राहुल को भी WTC Final 2025 का हिस्सा बनाने के बारे में विचार कर सकती है।
WTC Final 2025 के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) केएल राहुल, अर्शदीप सिंह और रविचंद्रन अश्विन।
इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया पर भारी बोझ बन चूका हैं ये भारतीय खिलाड़ी, सिर्फ गंभीर का चहेता होने की वजह से मिल रही जगह