15-member Squad of Team India in Bangladesh Test series shami returns arjun tendulkar debut

Team India: भारतीय टीम पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त थी। घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर टीम इंडिया (Team India) ने मेहमान टीम को 4-1 से करारी शिकस्त दे दी। बता दें कि इसके बाद अब भारतीय टीम अगली टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के विरुद्ध खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम आ चुकी है। इसमें मोहम्मद शमी की चोट के बाद वापसी हुई है। आइए विस्तार से इसपर नजर डालते हैं।

रोहित शर्मा करेंगे Team India की अगुवाई

Rohit Sharma
Rohit Sharma

इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में रौंदने के बाद टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के प्वॉइंट्स टेबल में एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गई। WTC फाइनल में पहुंचने के लिए अब भारतीय टीम को अगले 10 में 5 मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। उस लिहाज से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट बिना किसी सोच विचार के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में टीम की कमान सौंपने को देख सकती है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ODI-T20I में एक साथ 8 खिलाड़ियों का डेब्यू, 24 साल का बच्चा कप्तान, श्रीलंका दौरे के लिए 15 सदस्यीय C टीम इंडिया का ऐलान

मोहम्मद शमी की चोट के बाद होगी वापसी

टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय अपने टखने की चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। दरअसल वह पिछले साल खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही पेशेवर क्रिकेट से दूर हैं। पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने उनकी फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट दी। उन्होंने बताया कि शमी की सर्जरी हो चुकी है, और वह भारत लौट चुके हैं। साथ ही जानकारी के अनुसार यह घातक पेसर बांग्लादेश के विरुद्ध होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में वापसी करने वाले हैं।

इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया (Team India) की ओर से कुछ युवा खिलाड़ियों का डेब्यू हो सकता है। इसमें घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों जैसे- शिवम दुबे, साईं किशोर और अर्जुन तेंदुलकर का नाम शामिल है। आइए एक नजर भारत के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड के ऊपर डालते हैं।

बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, ध्रव जुरेल (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिवम दुबे, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, साईं किशोर, कुलदीप यादव, अर्जुन तेंदुलकर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, IPL 2024 से पहले नीता अंबानी की बढ़ी टेंशन