Posted inक्रिकेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 5 बल्लेबाज, 7 ऑलराउंडर और 3 गेंदबाजों को मौका

Team India

Team India: भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट जगत की दो सबसे प्रतिद्वंदी टीमों में से एक हैं। इन दोनों की राइवलरी भी काफी पुरानी है। जब भी मैदान पर इनका आमना-सामना होता है, तो तमाम क्रिकेट फैंस को एक बेहद रोचक कॉन्टेस्ट देखने को मिलता है। अब ये दोनों तीन वनडे मैचों की आगामी सीरीज में खेलती हुई नजर आएगा।

टीम इंडिया (Team India) इस श्रृंखला की मेजबानी करने वाली है। इस सीरीज में भारत का 15 सदस्यीय टीम कैसा रहने वाला है, आज इस आर्टिकल हम उसके ऊपर चर्चा करने वाले हैं। आइए एक नजर डालें और देखें किन प्लेयर्स को बड़ा मौका मिल सकता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India का शेड्यूल

Team India

भारत और वेस्टइंडीज साल 2026 के सितंबर-अक्टूबर महीने में एक दूसरे के खिलाफ 3 एकदिवसीय व 5 टी20 मैचों की श्रृंखला में हिस्सा लेने वाली है। भारत में ही इस सीरीज का आयोजन किया जाएगा। फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड या विंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से इसके कार्यक्रमों का ऐलान नहीं किया गया है।

जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा व टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव के टीम इंडिया की कमान संभालने की संभावना है। रोहित के 2027 विश्व कप तक भारतीय टीम में बने रहने की उम्मीद है। ऐसे में जब तक वह इस टीम के साथ जुड़े रहेंगे, तब तक वह कप्तान की ही भूमिका में अधिक दिखेंगे।

5 बल्लेबाज-7 ऑलराउंडर-3 गेंदबाजों को मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत के संभावित स्क्वॉड की अगर बात करें तो इसमें ज्यादा खिलाड़ी वैसे होंगे जो बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान देने की काबिलियत रखते हों। ऐसे में सूची में शुभमन गिल, रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह व कुलदीप यादव शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत व श्रेयस अय्यर के रूप में 5 बल्लेबाज टीम का हिस्सा हो सकते हैं। तीन तेज गेंदबाजों के रूप में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद शमी के खेलने की संभावना है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

 

यह भी पढ़ें: ईरानी कप में सरफ़राज़ खान ने दिखाया खौफनाक रूप, मात्र 29 गेंदों में गायकवाड़ की टीम का उतारा भूत, जड़ दिया तूफानी दोहरा शतक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!