Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया की राइवलरी काफी पुरानी है। ये दोनों टीमें जब भी मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती हैं, तो फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलता है। एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर खेलने वाली है।
दरअसल इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला का नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है। आज हम इस आर्टिकल में आगामी सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड कैसा रहेगा, इसकी भविष्यवाणी करने वाले हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं किन प्लेयर्स को बड़ा मौका मिलने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का शेड्यूल
इस साल के आखिर में टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के साथ उन्हीं के घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। बीसीसीआई ने इस श्रृंखला के कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान कर दिया है। पहला टेस्ट 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। चौथा टेस्ट 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा। सीरीज का पांचवा व आखिरी टेस्ट 3 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
इन दो खिलाड़ियों का होगा डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से दो युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है। इनमें विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह व शिवम दुबे का नाम शामिल होगा। इन दोनों प्लेयर्स ने टी20 व वनडे फॉर्मैट में अपनी उपयोगिता साबित की है। हालांकि उन्हें अबतक लंबे फॉर्मैट में मौका नहीं मिला है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट आगामी सीरीज के दौरान दोनों को आजमा सकती है।
कमिंस-स्टार्क के 4 काल को मौका
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में पैट कमिंस व मिचेल स्टार्क से पार पाने के लिए भारतीय चयनकर्ता टीम में उनके 4 काल को निश्चित तौर पर शामिल करेंगे। दरअसल हम बात रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल व ऋषभ पंत की बात कर रहे हैं। ये चारों अगर टिक गए, तो दुनिया के दो खतरनाक गेंदबाजों की बखियां उधेड़ने की ताकत रखते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4…. मुंबई के लिए रणजी में गरजा सूर्यकुमार यादव का बल्ला, 232 गेंदों पर कहर बरपाते हुए ठोके इतने रन