Team India: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। टीम इंडिया (Team India) आगामी श्रृंखला की मेजबानी करने वाली है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड शेड्यूल जारी कर चुका है। पहले टी20 सीरीज की शुरुआत होगी।
आज हम इस आर्टिकल में इसकी भविष्यवाणी करने वाले हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड कैसा रहेगा। आइए विस्तार से जान लेते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ Team India का शेड्यूल
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आरंभ होगा। पहला टी20 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। 9 अक्टूबर को दिल्ली में दूसरा टी20 खेला जाएगा। तीसरा टी20 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।
मयंक-अर्जुन-शशांक का डेब्यू
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आईपीएस स्टार्स जैसे मयंक यादव, शशांक सिंह और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौका मिल सकता है। इन तीनों प्लेयर्स ने पिछले सीजन में अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया था।
हार्दिक समेत 3 खिलाड़ी बाहर
श्रीलंका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज खेलने वाले 3 खिलाड़ी जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, खलील अहमद, शिवम दुबे को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। दरअसल इनका प्रदर्शन पिछली श्रृंखला में कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है। आइए एक नजर भारत के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड के ऊपर डाल लेते हैं। देखें किन प्लेयर्स को बड़ा मौका मिलने वाला है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, अर्जुन तेंदुलकर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका में 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जाएंगे ये 16 भारतीय खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस और CSK के 5-5 प्लेयर्स शामिल