Team India

Team India: भारत और बांग्लादेश इस महीने की 19 तारीख से एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट व तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। भारतीय टीम आगामी सीरीज की मेजबानी करेगी।

इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने साल 2022 में बांग्लादेश का दौरा किया था। तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड कैसा रहने वाला है, आज इस आर्टिकल में हम इसकी भविष्यवाणी करने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं किन प्लेयर्स को बड़ा मौका मिलने वाला है।

सूर्यकुमार यादव करेंगे Team India की कप्तानी

Team India

हाल ही में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 फॉर्मैट के लिए भारत का परमानेंट कैप्टन नियुक्त किया गया है। श्रीलंका दौरे से पहले 33 वर्षीय खिलाड़ी को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था।

खबरों की मानें तो सूर्या 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक इस भूमिका में बने रह सकते हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 श्रृंखला में दाएं हाथ के बैटर टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करते हुए दिखने वाले हैं।

कुछ ऐसा है आगामी सीरीज का शेड्यूल

19 सितंबर से टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। वहीं 6 अक्टूबर से टी20 श्रृंखला का आगाज हो रहा है। पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके शेड्यूल में आमूलचूल बदलाव किए हैं। पहला टी20 धर्मशाल में खेला जाना था, मगर अब ग्वालियर इस मैच की मेजबानी करेगा। दूसरा टी20 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। वहीं दोनों टीमें तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेलने के लिए हैदराबाद रवाना होगी।

दलीप ट्रॉफी के 6 खिलाड़ी होंगे नजरअंदाज़

भारत में इस समय दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) चल रहा है। इसके तहत इंडिया ए और इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इंडिया सी ने इंडिया डी को पराजित कर दिया। वहीं इंडिया ए और इंडिया बी के बीच मैच चल रहा है।

पहले मैच में चारों टीमों की ओर से कुल 6 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें मुशीर खान, विजय कुमार विषक, हर्षित राणा, मानव सुथार, आकाश दीप व नवदीप सैनी का प्रदर्शन कमाल का रहा है। हालांकि टीम इंडिया में आने के लिए फिलहाल उन्हें इंतजार करना होगा। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में इनके चुने जाने की संभावना बेहद कम है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से टी20 सीरीज खेलने वाले 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, KKR और MI के खिलाड़ियों का दबदबा, CSK के नजरंदाज