Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: इस साल आईसीसी ने टी20 विश्व कप का आयोजन कराया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से इसे होस्ट कर रहे हैं। वहीं अगले साल एक और बड़ा टूर्नामेंट खेला जाएगा। दरअसल हम बात आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की कर रहे हैं।

पाकिस्तान इसे होस्ट करने वाली है। दुनियाभर की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें इसमें शिरकत करेंगी। इसको लेकर 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का खुलासा कर दिया गया है। आइए जानते हैं, किन प्लेयर्स को इसमें मौका मिलने वाला है।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा करेंगे Champions Trophy 2025 में कप्तानी

Rohit Sharma

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर अभी से काफी चर्चाएं हो रही हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी के सामने तीन स्टेडियम का सुझाव रखा है, जिनपर मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें लाहौर, इस्लामाबाद और कराची शामिल है। टीम इंडिया (Team India) के सभी मैच लाहौर में आयोजित किए जा सकते हैं।

बीसीसीआई टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में सौंप सकती है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक रिपोर्ट आई थी, इसके अनुसार रोहित 2027 विश्व कप तक इस पद पर बने रह सकते हैं।

बीसीसीआई द्वारा हरी झंडी दिखाने का इंतजार

भारतीय टीम अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेती है या नहीं, इसपर अभी भी संशय बना हुआ है। दरअसल इस टीम ने 2008 के बाद एक दफा भी पड़ोसी देश का दौरा नहीं किया है। मुंबई हमलों के बाद भारत सरकार ने फिर कभी अपनी टीम को पाक देश में जाकर क्रिकेट खेलने की इजाजत नहीं दी।

Advertisment
Advertisment

पिछले दिनों बीसीसीआई (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, कि भारत सरकार जो भी फैसला लेगी, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उसी का पालन करेगी।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है खेलने का मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में अगर भारत हिस्सा लेता है, तो वह अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ जाएगा। यानि 15 सदस्यीय स्क्वॉड में अधिकतर वो प्लेयर्स होंगे, जिन्हें आईसीसी टूर्नामेंट खेलने का अधिक अनुभव होगा। इसमें विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत जैसे धुरंधर होंगे।

भारत का संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।

 

यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,4,4,4,4,4…,’ IND vs AFG मैच से पहले खूब गरजा मुंबई इंडियंस के कप्तान का बल्ला, मात्र इतने गेंदों में शतक जड़ सजदे में झुकाई दुनिया