Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी भी कई सारे संशय मौजूद है। दरअसल भारत सहित कुछ देश पाक देश जाकर खेलने से पीछे हट रहे हैं। इसके पीछे सुरक्षा कारण बताए जा रहे हैं।

खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि बीसीसीआई (BCCI) ने आईसीसी (ICC) से सिफारिश की है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) किसी अन्य वेन्यू पर या हाईब्रिड मॉडल के आधार पर आयोजित करवाएं। फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। अगर टीम इंडिया (Team India) इसमें हिस्सा लेती है, तो कौन से 15 खिलाड़ी स्क्वॉड में चुने जा सकते हैं, आइए विस्तार से इस आर्टिकल में चर्चा कर लेते हैं।

रोहित शर्मा होंगे Champions Trophy 2025 में कप्तान

Rohit Sharma

भारतीय टीम अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में शिरकत करती है, तो रोहित शर्मा इस टीम की कमान संभालेंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की समाप्ति के बाद उन्होंने ये जानकारी साझी की थी।

साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ी इसका हिस्सा होंगे। बता दें कि हाल ही में वनडे फॉर्मैट के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारत का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। ऐसे में ये 24 वर्षीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में भी यही भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

2023 वर्ल्ड कप खेलने वाले 8 खिलाड़ियों को मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) भारत के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए बड़ी चुनौती रहने वाली है। ऐसे में वह चाहेंगे कि एक ऐसी टीम खड़ी की जाए, जो आगामी टूर्नामेंट में भारत को खिताब जिता सके। खबरों की मानें तो 2023 वर्ल्ड कप खेलने वाले 8 भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

सूची में पहला नाम रोहित शर्मा का होगा। वहीं अगले कुछ नाम विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, शुभमन गिल और केएल राहुल का हो सकता है। चलिए एक नजर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड पर डाल लेते हैं। 

भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, साईं सुदर्शन, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आवेश खान, मुकेश कुमार।

 

यह भी पढ़ें: ‘जडेजा-हार्दिक मेरे सामने कुछ नहीं….’ बड़बोलापन दिखा रहा ये भारतीय खिलाड़ी, खुद को बताया टीम इंडिया का नंबर-1 ऑलराउंडर