Team India

Team India: भारतीय टीम एक साल के भीतर कई सारी श्रृंखलाएं खेलती हुई नजर आने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज भी उसमें शामिल है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 व तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया (Team India) इसकी मेजबानी करने वाली है।

इसके लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की जा चुकी है। मुंबई इंडियंस छोड़ने वाले खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ज्वॉइन करने जा रहे एक युवा क्रिकेटर टीम का उपकप्तान बनाया गया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ Team India का शेड्यूल

Team India

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के साथ 5 टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। बीसीसीआई ने इसके शेड्यूल की घोषणा कर दी है। पहला टी20 22 जनवरी 2025 में चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरा टी20 25 जनवरी को कोलकाता में, तीसरा टी20 28 जनवरी को राजकोट में, चौथा टी20 31 जनवरी को पुणे में व पांचवां टी20 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाने वाला है।

MI को छोड़ने वाला खिलाड़ी बना कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि वह आईपीएल में पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। हालांकि अगले संस्करण में सूर्या इस टीम का साथ छोड़ने वाले हैं। वह किसी अन्य सीजन में शामिल होने वाले हैं।

CSK से जुड़ने वाला खिलाड़ी होगा उपकप्तान

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ऋषभ पंत अगले सीजन में इस टीम का साथ छोड़ने वाले हैं। खबरों की मानें तो ये विकेटकीपर बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में पंत टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान बनाए जा सकते हैं। आइए एक नजर भारत के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड पर नजर डाल लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

 

यह भी पढ़ें: हेड कोच पद से हटते ही राहुल द्रविड़ का ऐलान, बताए उन 15 खिलाड़ी के नाम जो खेलेंगे ओलंपिक 2028, लिस्ट में रोहित-कोहली भी शामिल