IND vs BAN: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के साथ घरेलू सीरीज खेलने में व्यस्त है। दोनों के बीच पांच टेस्ट खेले जाएंगे। अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। टीम इंडिया पहले चार मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर चुकी है। बता दें कि इसके बाद भारतीय टीम अगली टेस्ट सीरीज बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस श्रृंखला में उनके स्टार खिलाड़ियों जैसे- विराट कोहली और ऋषभ पंत की वापसी होने जा रही है। आइए एक नजर इस श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वॉड पर डालें।
IND vs BAN: विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से छुट्टी ले ली थी। हालांकि यह अमूमन देखने को नहीं मिला, जब किंग कोहली ने टेस्ट सीरीज में हिस्सा न लिया हो। दरअसल उनकी वाइफ ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। इसी वजह से उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। हालांकि वह अगली टेस्ट सीरीज जो बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ होगी, उसमें वापसी करेंगे। उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत व ईशान किशन भी भारतीय स्क्वॉड में शामिल किए जा सकते हैं। पंत लंबे समय से चोटिल थे। वहीं ईशान को बीसीसीआई के साथ पंगे लेने के चलते टीम से बाहर निकाल दिया गया था।
यह भी पढ़ें: James Anderson Biography: जेम्स एंडरसन की जीवनी, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक तथ्य
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का ऐसा रहेगा कार्यक्रम
भारतीय टीम इंग्लैंड के बाद अगली टेस्ट सीरीज बांग्लादेश (IND vs BAN) के साथ खेलने वाली है। इसके लिए बांग्लादेशी टीम भारत का दौरा करेगी। बता दें कि दोनों ही टीमें दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में शिरकत करेगी। इसके कार्यक्रमों का ऐलान अभी नहीं किया गया है। सितंबर-अक्टूबर में ये दोनों द्विपक्षीय श्रृंखला में हिस्सा लेगी। इससे पहले दोनों की भिड़ंत पिछले साल आईसीसी विश्व कप के दौरान हुई थी। टीम इंडिया ने उन्हें इसमें पटखनी दी थी।
इस खिलाड़ी के हाथों में होगी टीम की कमान
बांग्लादेश (IND vs BAN) के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रह सकती है। गौरतलब है कि उन्होंने अपने नेतृत्व में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में मात दी थी। वहीं 2023 के आखिर में साउथ अफ्रीका में टेस्ट ड्रॉ करवाने के अलावा इस साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जिताकर उन्होंने अपनी कप्तानी को लोहा मनवाया।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
यह भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल की आतिशी पारी की फैन हुई इस भारतीय खिलाड़ी की पत्नी, सरेआम तारीफों के बांधे पुल, VIDEO वायरल