Team India: अब से कुछ ही दिनों बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। वहीं 2 अगस्त से दोनों टीमें तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में आमने-सामने होगी। खबरों की मानें तो टीम इंडिया (Team India) 22 जुलाई को रवाना होने वाली है।
इसी बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। वहीं हार्दिक पांड्या के अलावा मुंबई इंडियंस के 5 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं किन प्लेयर्स को इसमें मौका मिला है।
रोहित शर्मा संभालेंगे Team India की कमान
टीम इंडिया (Team India) 27 जुलाई से श्रीलंका के विरुद्ध पहला टी20 मैच खेलने उतरेगी। इस मुकाबले का आयोजन पल्लेकल के मैदान पर किया जाएगा। वहीं 2 अगस्त को पहला वनडे कोलंबो में खेला जाएगा। खबरों की मानें तो सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मैट में भारत की अगुवाई करेंगे।
वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में वनडे सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी जा सकती है। पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि हिटमैन ने श्रीलंका दौरे से आराम मांगा है। वहीं अब हिंदुस्तान टाइम्स ने बताया है कि रोहित आगामी सीरीज में न केवल खेलेंगे बल्कि कप्तानी भी संभालेंगे।
यहां देखें ट्वीट:
ROHIT SHARMA TO LEAD IN ODIs…!!!!
– Rohit Sharma will be playing in the ODI series against Sri Lanka. [HT Sports] pic.twitter.com/2I1dH1WHZc
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 18, 2024
हार्दिक पांड्या समेत ये खिलाड़ी होंगे बाहर
श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वनडे सीरीज से हार्दिक पांड्या ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर बीसीसीआई से छुट्टी मांगी है। इसके अलावा इस श्रृंखला में सूर्यकुमार यादव समेत मुंबई इंडियंस के अन्य तीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन और तिलक वर्मा को बाहर बैठना पड़ सकता है।
बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वर्कलोड मैनेज करने के चलते आराम दिए जाने की संभावना है। वहीं ईशान और तिलक को टीम में वापसी करने के लिए और अधिक इंतजार करने की जरूरत होगी।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, साईं सुदर्शन, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की वजह से नहीं मिलेगी ऋषभ पंत को टीम में जगह, पूर्व क्रिकेटर और सेलेक्टर ने किया खुलासा