Team India

Team India: अगले महीने भारतीय टीम को एक के बाद एक दौरों पर जाना है। दरअसल टी20 विश्व कप 2024 समाप्त होते ही वह जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होंगे। वहीं 27 जुलाई से वह श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरने वाली है। इसके लिए बीते दिन कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया।

वह अब टीम इंडिया (Team India) ने आगामी वनडे सीरीज के लिए अपने 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड का भी खुलासा कर दिया है। श्रेयस अय्यर के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा कई सीनियर क्रिकेटरों की टीम में वापसी हुई है। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Team India का श्रीलंका के खिलाफ शेड्यूल

Team India

भारत और श्रीलंका (SL vs IND) 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। पहला मुकाबला दो अगस्त को, तीसरा मुकाबला 4 अगस्त को वह चौथा मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा।

इससे पहले दोनों टीमें के बीच पिछले साल द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन किया गया था। भारत ने इसकी मेजबानी की थी। दोनों के बीच तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। तीन टी20 मैचों की सीरीज को टीम इंडिया (Team India) ने 2-1 से, तो वहीं तीन मैचों की वनडे में उन्होंने लंका टीम का 3-0 से सफाया कर दिया था।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

श्रेयस अय्यर संभालेंगे टीम की कमान

टीम इंडिया (Team India) के धुरंधर खिलाड़ी श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की अगुवाई कर सकते हैं। दरअसल सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक यह 29 वर्षीय क्रिकेटर के हाथों में मैनेजमेंट ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपने वाली है। आईपीएल 2024 में केकेआर को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले अय्यर (Shreyas Iyer) का भारतीय क्रिकेट में कद पहले से कहीं अधिक बढ़ गया है।

इन सीनियर खिलाड़ियों की होगी वापसी

श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में चोटिल गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन को भी जगह दी जाने की काफी संभावनाएं हैं। आइए एक नजर संभावित स्क्वॉड पर डाल लेते हैं।

भारत का संभावित स्क्वॉड:

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, साईं सुदर्शन, ईशान किशन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, मुकेश कुमार व खलील अहमद।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रोहित ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, 3 भारतीय खिलाड़ियों को दिया डेब्यू