बांग्लादेश खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! इन दो युवाओं को मिली कप्तानी और उपकप्तानी 1

टीम इंडिया (Team India): 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद बाद टीम इंडिया (Team India) को लगातार तीन टी20 सीरीज खेलनी है। जिसमें जिम्बाब्वे, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ टीम का मुकाबला होना है।

बांग्लादेश के साथ टीम इंडिया को सिंतबर के महीने में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बहुत जल्द टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में दो युवा खिलाड़ियों को कप्तानी और उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है।

Advertisment
Advertisment

इन दो युवा खिलाड़ी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

बांग्लादेश खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! इन दो युवाओं को मिली कप्तानी और उपकप्तानी 2

बता दें कि, भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज भारत की मेजबानी में खेली जानी है। जबकि टी20 सीरीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी खेलते नहीं दिख सकते हैं।

जिसके चलते इस सीरीज में युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। दोनों ही युवा खिलाड़ियों को कप्तानी और उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। ऋतुराज और गिल दोनों के पास अब आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव है। जिसके चलते यह जिम्मेदारी बीसीसीआई दे सकती है।

अभिषेक और रियान पराग को मिल सकता है मौका

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जानी वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों को जगह मिलनी तय मानी जा रही है। जबकि आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से धमाल मचा रहे रियान पराग और अभिषेक शर्मा को भी इस सीरीज में मौका मिल सकता है। क्योंकि, रियान पराग और अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है।

Advertisment
Advertisment

जबकि इसके अलावा गेंदबाजी में हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को भी मौका मिल सकता है। हर्षित राणा ने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। वहीं, इसके अलावा शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने भी अपनी बल्लेबाजी कौशल से सभी का दिल जीता है। जिसके चलते बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों को मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, हर्षित राणा, मोहसिन खान, आवेश खान, मुकेश कुमार, वरुण चक्रवर्ती।

Also Read: कोहली-रोहित से भी ज्यादा IPL सैलरी लेता है ये भारतीय बल्लेबाज, लेकिन काम करता अपनी टीम को हराने वाला