Team India: आने वाले कुछ महीनों में भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। दरअसल टीम इंडिया (Team India) कई सारी धुरंधर टीमों से भिड़ने वाली है। बता दें कि उनकी अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली है। ये दोनों टीमों दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी।
इसके बाद भारत न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। इस श्रृंखला के लिए भारत के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड की आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से भविष्यवाणी करने जा रहे हैं। आइए जान लेते हैं कीवी टीम से भिड़ने के लिए भारतीय टीम की कमान किसके हाथों में सौंपी जा सकती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India का शेड्यूल
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) जल्द तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती हुई दिखने वाली है। भारत आगामी श्रृंखला का आयोजन अपनी सरजमीं पर करने वाला है। इसके लिए कीवी टीम यहां का दौरा करेगी। बीसीसीआई ने इस अहम सीरीज के कार्यक्रमों का पहले ऐलान कर दिया है।
दोनों टीमें पहला टेस्ट 16 अक्टूबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने उतरेगी। वहीं पुणे का मैदान दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा। बता दें कि यह मैच 24 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। श्रृंखला का तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच 1 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये खिलाड़ी करेगा भारत की कप्तानी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों का आराम दिया जा सकता है। ऐसे में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी जा सकती है। इस खिलाड़ी को इन दिनों रोहित का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी बताया जा रहा है। दरअसल आईपीएल 2024 के बाद ये दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन बैठे हैं। इससे पहले स्टार ऑलराउंडर ने साल 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), सरफराज खान , शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप , मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज।