Team India: भारतीय टीम आने वाले समय में कई सारी बड़ी-बड़ी टीमों के साथ लोहा लेने वाली है। इसमें साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड जैसी टीमें शामिल हैं। इन दोनों टीमों के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कंधों पर टीम की कमान रहने वाली है।
आगामी दो सीरीज के दौरान भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड कैसा हो सकता है, आज इस आर्टिकल में हम इसकी भविष्यवाणी करने वाले हैं। बता दें कि इसके मुताबिक ईशान किशन, मोहम्मद शमी की टीम में वापसी होने जा रही है। आइए विस्तार से पूरी चर्चा कर लेते हैं।
अफ्रीका-इंग्लैंड सीरीज का ऐसा है शेड्यूल
टीम इंडिया (Team India) इस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं के घर में 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। इसके कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान कर दिया गया है। पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरा टी20 10 नवंबर को खेला जाएगा। तीसरा टी20 13 नवंबर को व चौथा टी20 16 नवंबर को खेला जाएगा।
वहीं इंग्लैंड टीम के साथ यह टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। साल 2025 की शुरुआत में यह श्रृंखला खेली जाएगी। फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसका शेड्यूल जारी नहीं किया है। आने वाले समय में यह बीसीसीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिल सकता है। बता दें कि यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी।
ईशान किशन-मोहम्मद शमी की वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया (Team India) में वापसी होती हुई नजर आ सकती है। इन दोनों ने लंबे समय से कोई टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है। ईशान बीसीसीआई के अनुशासनहीनता के मामले में टीम से बाहर चल रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ शमी चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए वह 20 ओवर फॉर्मैट वाली टीम में वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा इन दोनों के इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम में बने रहने की संभावना है। गौरतलब है कि टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर टीम में अधिक बदलाव करने में विश्वास नहीं रखते हैं।
अफ्रीका-इंग्लैंड सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।