Team India

Team India: भारतीय टीम इस साल साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज खेलने वाली है। पिछले दिनों इसके कार्यक्रमों का भी ऐलान किया गया था। टीम इंडिया (Team India) इसके लिए अफ्रीकी दौरे पर जाने वाली है। इससे पहले साल 2023-24 में दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला खेली गई थी।

आगामी सीरीज के लिए भारत के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। इस सीरीज में रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की कमान संभालने वाले हैं। इसके अलावा टीम में कुछ ऐसे प्लेयर्स को मौका दिया जाने वाला है, जो 4 साल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे।

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India का शेड्यूल

Team India

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs RSA) इस साल नवंबर में चार मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। 8 नवंबर को इसकी शुरुआत होने वाली है। पहला मैच 8 नवंबर को किंग्समीड डरबन में खेला जाएगा। दूसरा टी20 10 नवंबर को ग्वेरहा में खेला जाएगा।

तीसरा टी20 13 नवंबर को सेंचूरियन में आयोजित किया जाएगा। वहीं सीरीज का चौथा व आखिरी मुकाबला वांडरर्स में खेला जाएगा। बता दें कि इन मैचों का समय निर्धारित नहीं की गई है।

हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी टीम की कमान

साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में होगी। उन्होंने पहले भी कई बार सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई की है। इसके अलावा हार्दिक आईपीएल में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना चुके हैं। ऐसे में उनके पास कप्तानी की अपार अनुभव है।

Advertisment
Advertisment

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा टीम में मौका

8 नवंबर से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ चार मैचों की टी20 सीरीज जब खेलने उतरेगी, तब टीम मैनेजमेंट अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। गौरतलब है कि टीम मैनेजमेंट 2026 टी20 विश्व कप से पहले युवाओं की एक फौज खड़ी करने को देखेगी, जो टाइटल डिफेंड करने में टीम की मदद करेंगे।

इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। इसमें तेज गेंदबाज टी नटराजन, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और बाएं हाथ के बल्लेबाजी नीतीश राणा शामिल हैं। आइए एक नजर भारत के 15 सदस्यीय संभावित टीम के ऊपर डाल लेते हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड:

अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मुकेश कुमार।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,… RCB के इस बल्लेबाज में आई कोहली की आत्मा, अमेरिका टी20 लीग में मचाया कोहराम, 56 गेंद पर ठोका शतक