15-member Team India announced for T20 World Cup, from Karthik, KL Rahul to these players left off

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत होनी है और फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बहुत कम ही समय बचा है। जिसके चलते हर भारतीय क्रिकेट फैंस के दिमाग में बस एक ही सवाल है कि, इस बार टी20 वर्ल्ड कप में किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।

जबकि इस बीच टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड पर एक बड़ी खबर सामने आई है। क्योंकि, टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। पठान ने अपनी टीम से कई स्टार खिलाड़ियों को बाहर रखा है।

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को दिया मौका

टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, कार्तिक, केएल राहुल से लेकर इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी 1

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी है। पठान ने स्क्वाड में ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या दोनों को ही टीम में शामिल किया है।

बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या को जगह मिलनी मुश्किल मानी जा रही है। हालांकि, इरफान पठान ने अपनी टीम में हार्दिक पांड्या को जगह दी है। जबकि पठान ने अपनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को मौका दिया है।

Advertisment
Advertisment

कार्तिक और केएल राहुल को नहीं मिली जगह

बता दें कि, इरफान पठान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और केएल राहुल को मौका नहीं दिया। दिनेश कार्तिक अबतक आईपीएल 2024 में 8 मैचों में 196 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बना चुकें हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें इरफान पठान ने मौका नहीं दिया है।

जबकि केएल राहुल ने भी अबतक खेले गए 8 मैचों में 37 की औसत से 302 रन बना चुकें हैं। इरफान पठान ने स्पिनर गेंदबाज के रूप में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को मौका दिया है। जबकि तेज गेंदबाज़ों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को मौका दिया है।

इरफान पठान के द्वारा चुनी गई टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

Also Read: IPL 2024 POINTS TABLE: शर्मनाक हार के साथ CSK को भारी नुकसान, तो टॉप-4 में LSG की एंट्री, चेन्नई के लिए बंद हुए प्लेऑफ के दरवाजे