Team India

Team India: भारतीय टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर गई हुई है। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है। 27 जुलाई से इसकी शुरुआत हो रही है। पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) पहला टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी।

सूर्यकुमार यादव के हाथों में टीम की कमान रहने वाली है। बता दें कि आखिरी दो टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर किन प्लेयर्स को टीम का हिस्सा बनाया गया है।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका की चुनौती के लिए Team India है तैयार

Team India

टीम इंडिया (Team India) सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से पल्लेकेल में तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में भाग लेने उतरेगी। बता दें कि सूर्या इससे पहले भी भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं। ऐसे में उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है।

कुछ खिलाड़ियों का ये पहला श्रीलंका दौरा होने वाला है। इसमें रियान पराग, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में देखना होगा वह कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं। हेड कोच गौतम गंभीर का ये पहला टास्क होने वाला है। पहले मुकाबले के लिए भारतीय खेमा पूरी तरह से तैयार है। बीते दिन मेन इन ब्लू का नेट्स पर अभ्यास करते हुए वीडियो काफी वायरल हुआ था।

यहां देखें वीडियो:

Advertisment
Advertisment

आखिरी दो टी20 मैचों के लिए भारत का स्क्वॉड

बीसीसीआई (BCCI) श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर चुकी है। जहां तक टी20 टीम की बात है, तो सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय दल श्रीलंकाई सरजमीं पर अपना परचम लहराने उतरेगी। टीम में अधिकतर वही प्लेयर्स मौजूद हैं जो जिम्बाब्वे दौरे के साथ-साथ अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेल गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे। आइए एक नजर भारत की अधिकारिक टीम के ऊपर डाल लेते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद व मोहम्मद सिराज।

 

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने वाले 4 युवाओं का डेब्यू, तो हार्दिक-शमी की टेस्ट में लंबे समय बाद वापसी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया घोषित!