Team India For Guwahati Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हुआ और कोलकाता में खेला गया पहला मुकाबला तीन दिन भी नहीं चला। तीसरे दिन ही मैच का नतीजा आ गया और दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है।
भारत (Team India) ने अपने हिसाब से स्पिनर्स वाली पिच बनाई लेकिन दांव उल्टा पड़ गया और दोनों ही पारियों में बल्लेबाजों की हालत खराब हो गई। इसी वजह से अब सीरीज हार का खतरा मंडराने लगा है।
कोलकाता टेस्ट में बल्लेबाजों के कारण Team India को मिली शर्मनाक हार

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टॉस भारत (Team India) के पक्ष में नहीं रहा और दक्षिण अफ्रीका ने पिच के नेचर का अंदाजा लगाते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, अच्छी शुरुआत के बावजूद मेहमान टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और पूरी टीम 159 रन बनाकर ढेर हो गई। जवाब में भारत का बल्लेबाजी प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा और टीम इंडिया ने जैसे-तैसे 189 रन बनाकर 30 रनों की बढ़त हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका का हाल बल्लेबाजी में दूसरी पारी में भी बुरा रहा और टीम ने एक समय 91 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे लेकिन कप्तान टेम्बा बावुमा एक छोर से जमे रहे और नाबाद अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को 153 के स्कोर तक पहुंचाया। भारत को अपनी बढ़त के कारण 124 का ही टारगेट मिला लेकिन टीम इंडिया (Team India) सिर्फ 93 रनों पर ऑल आउट हो गई और 30 रनों से मैच गंवा दिया।
भारत (Team India) के ऊपर गुवाहाटी टेस्ट में होगा पलटवार का दबाव
कोलकाता टेस्ट में मिली हार के बाद, अब भारत पर दूसरे टेस्ट में वापसी का दबाव होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच भारत को गुवाहाटी में खेलना है। यह मुकाबला 22 नवंबर से शुरू होगा। इस मैच में टीम इंडिया के सामने हर हाल में जीत दर्ज करने की चुनौती होगी, क्योंकि हार या ड्रॉ से सीरीज दक्षिण अफ्रीका के नाम हो जाएगी।
इस मैदान पर भारत पहली बार टेस्ट मुकाबला खेलने उतरेगा। यहां जल्दी सूर्यास्त होता है, इसी वजह से मैच सुबह 9:30 बजे के बजाय 9 बजे से शुरू होगा। वहीं, लंच से पहले टी ब्रेक लिया जाएगा।
गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) का हुआ ऐलान
पहले टेस्ट के बाद, बीसीसीआई ने गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत के स्क्वाड में सिर्फ एक बदलाव हुआ है और नितीश कुमार रेड्डी की वापसी हुई है। नितीश को पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला था और उनकी जगह ध्रुव जुरेल खेले थे। इसी वजह से पेस ऑलराउंडर को स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया था लेकिन अब उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए वापस बुलाया गया है।
वहीं, कोलकाता टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करते समय गर्दन में इंजरी का शिकार होने वाले कप्तान शुभमन गिल भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। माना जा रहा था कि गिल इंजरी के कारण बाहर हो सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और शायद टीम मैनेजमेंट को भरोसा है कि गिल दूसरे मैच के शुरू होने तक फिट हो जाएंगे। इसी वजह से उनके स्थान पर किसी को शामिल नहीं किया गया है और ना ही किसी को कवर के तौर पर बुलाया गया है।
गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडीक्कल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
FAQs
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में किस खिलाड़ी की वापसी हुई है?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट कब और कितने बजे से शुरू होगा?
यह भी पढ़ें: कोलकाता की हार से फूटा कोच गंभीर का गुस्सा, इन 3 खिलाड़ियों को गुवाहाटी टेस्ट से निकाल रहे बाहर