टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी जिम्बाब्वे के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया अभी सीरीज में 2-1 से आगे चल चल रही है। बता दें कि, टीम इंडिया (Team India) को साल 2024 में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत टीमों के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है।
न्यूजीलैंड के साथ टीम इंडिया अपने घर पर ही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जाने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड से रोहित शर्मा और विराट कोहली को बाहर किया जा सकता है। जबकि एक अधेड़ उम्र के खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
जल्द ही हो सकता है Team India के स्क्वाड का ऐलान!
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है। जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि, नए हेड कोच गौतम गंभीर अब टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव कर सकते हैं।
जिसके चलते रोहित और कोहली को इस सीरीज में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जाने हैं। जिसके चलते इस सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी 30 साल के अधेड़ उम्र के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। बुमराह को रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
जिसके चलते अब जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी का मौका दिया जा सकता है। बुमराह अभी बेहतरीन फॉर्म में भी चल रहे हैं। जिसके चलते हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें कप्तानी का मौका दे सकते हैं और इस सीरीज में उनकी कप्तानी का टेस्ट लिया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया का स्क्वाड
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार।