KL Rahul

KL Rahul: अगले महीने भारतीय टीम को दो दौरे करने हैं। जिम्बाब्वे दौरे के बाद मेन इन ब्लू श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। यहां दोनों टीमें तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इसके कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान कर दिया गया था। वहीं अब एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम भी आ चुकी है।

केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा आगामी सीरीज से टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी गौतम गंभीर निभाने वाले हैं। उनके द्वारा इस स्क्वॉड में अधिकतर केकेआर के खिलाड़ियों को शामिल किया जाने वाला है। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का शेड्यूल

IND vs SL

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) 27 जुलाई से तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। श्रीलंकाई टीम इसकी मेजबानी करने वाली है। भारत का यह इस साल का दूसरा विदेश दौरा होगा। इस श्रृंखला के कार्यक्रमों की अगर बात करें तो पहले दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी।

पहला मुकाबला 27 जुलाई, दूसरा मुकाबला 28 जुलाई, तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त को होगी। दूसरा मैच 4 अगस्त को व तीसरा 7 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

KL Rahul संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में रहने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इस सीनियर खिलाड़ी ने पहले भी ये बड़ी जिम्मेदारी निभाई है। पिछली बार वह 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के दौरान टीम इंडिया (Team India) के कप्तान थे।

इसके अलावा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नए हेड कोच के रूप में अपना कार्यभार संभालते हुए दिख सकते हैं। ऐसा होता है तो केकेआर के अधिकतर प्लेयर टीम का हिस्सा हो सकते हैं। आइए एक नजर भारत के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड पर डाल लेते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड:

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, खलील अहमद, आवेश खान, मुकेश कुमार।

 

यह भी पढ़ें: कप्तान बनने के बावजदू शुभमन गिल नहीं बचा पाए अपने दोस्त का करियर, मजबूरी में 24 साल की भरी जवान में ले रहा संन्यास