टीम इंडिया (Team India) ने अफगानिस्तान के खिलाफ साल 2018 में इकलौता टेस्ट मैच खेला था और इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी। इसके बाद से दोनों ही टीमों के बीच कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। लेकिन अब खबरें आई हैं कि, एक बार फिर से दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट सीरीज को आयोजित किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज को जून 2026 में आयोजित किया जाएगा और इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।
Team India की कप्तानी करेंगे शुभमन गिल

अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी शुभमन गिल करते हुए दिखाई देंगे। गिल को इंग्लैंड दौरे के लिए पहली मर्तबा टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी सौंपी गई है और बतौर कप्तान इन्होंने अपने फैसलों से सभी को प्रभावित किया है। कहा जा रहा है कि, ये लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पंत भारतीय टेस्ट टीम के अहम हिस्सा हैं और इन्होंने कई मर्तबा खतरनाक बल्लेबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलाई है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में डेब्यू का मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा। उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया (Team India) में कई खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।
कहा जा रहा है कि, इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, रियान पराग जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इन खिलाड़ियों ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के लिए अन्य 2 प्रारूपों में डेब्यू कर लिया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।