भारत(Team India) को अगले साल वर्ल्ड कप 2026 के साथ साथ श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। यह सीरीज घरेलू मैदान पर खेली जाएगी। इन दिनों पूरा देश आईपीएल के रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठा रहा है। लेकिन आईपीएल के बीच सेलेक्टर्स ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया(Team India) तैयार कर ली है।
टी20 में Team India कप्तानी करेंगे सूर्याकुमार यादव
बता दें कि टीम इंडिया (Team India)का फ्यूचर टूर प्लान 2026 में घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया(Team India) की कमान सूर्याकुमार यादव को सौंपी जा सकती है। सूर्याकुमार यादव मौजूदा वक्त में टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India)के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना काफी ज्यादा है। लंबे समय से टीम इंडिया(Team India) से बाहर चल रहे ईशान किशन को इस सीरीज में टीम में शामिल किया जा सकता है। ईशान का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार है। ऐसे में इसे देखते हुए उन्हें मौका दिए जाने की संभावना है। वहीं यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह मिलेगी। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल दोनों में जायसवाल का प्रदर्शन शानदार रहा है। वहीं चोट की वजह से आईपीएल से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किए जाने की संभावना। हालांकि ये पूरी तरह उनकी चोट पर निर्भर करता है। अगर बुमराह चोट से उभर जाते हैं तो इस सीरीज का हिस्सा होंगे।
शुभमन गिल संभाल सकते हैं ये जिम्मेदारी
बीसीसीआई शुभमन गिल को भविष्य में टीम इंडिया(Team India) के कप्तान के तौर पर देख रही है। ऐसे में इस सीरीज में उन्हें उपकप्कान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। मालूम हो कि फिलहाल अक्षर पटेल उपकप्तान की भूमिका में हैं। वहीं अन्य खिलाड़ी जिन्हें इस सीरीज में शामिल किया जा सकता है उनके हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा का नाम शामिल है।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन, जसप्रीत बमराह, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव।
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के ये 2 खिलाड़ी IPL खत्म होते ही बांग्लादेश टी20 सीरीज में करेंगे डेब्यू, अगरकर के हैं चहेते