Team India

Team India: इस साल के आखिर में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ चार टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इसके लिए बीसीसीआई पहले ही शेड्यूल की घोषणा कर चुकी है। 8 नवंबर से आगामी श्रृंखला की शुरुआत होने वाली है। हालांकि इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है।

आईपीएल की दो फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 4-4 खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है। सूर्यकुमार यादव के हाथों में टीम की कमान रहने वाली है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर किन प्लेयर्स को टीम मैनेजमेंट ने भारतीय खेमे में जगह दी है।

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका दौरे पर Team India का शेड्यूल

IND vs RSA

टीम इंडिया (Team India) इस साल साउथ अफ्रीका के साथ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है, उसके कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है। पहला मुकाबला डरबन में 8 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच 10 नवंबर को ग्वेरहा में खेला जाएगा। तीसरे टी20 मैच का आयोजन 13 नवंबर को सेंचूरियन में किया जाएगा। चौथा टी20 मुकाबला 16 नवंबर को जोहांसबर्ग में खेला जाने वाला है।

सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी टीम की कमान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहने वाली है। गौरतलब है कि हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने श्रीलंका दौरे के दौरान सूर्या को टी20 का परमानेंट कैप्टन घोषित किया। ऐसे में अफ्रीकी दौरे पर मिस्टर-360 के नाम से मशहूर ये धाकड़ खिलाड़ी ही टीम की कमान संभालने वाला है।

गौतम गंभीर के सामने होगी बड़ी चुनौती

राहुल द्रविड़ के हटने के बाद टीम इंडिया (Team India) को अगला हेड कोच गौतम गंभीर के रूप में मिला है। आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता नाईट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले इस पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर के हाथों में ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Advertisment
Advertisment

हालांकि उनके सामने असली चुनौती साउथ अफ्रीका में रहेगी। दरअसल वहां की पिच बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह होती है। देखना गौती किस तरह अपने खिलाड़ियों को इसके लिए तैयार करेंगे।

मुंबई-आरसीबी के 4-4 खिलाड़ियों को मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम मैनेजमेंट मुंबई इंडियंस और आरसीबी के 4-4 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। मुंबई से सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन व जसप्रीत बुमराह होंगे। वहीं आरसीबी से रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज, विजय विषक कुमार और महिपाल लोमरोर होंगे।

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, महिपाल लोमरोर, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, विजय विषक कुमार , जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज.

 

यह भी पढ़ें: अमेरिका के बाद अब कनाडा ने चुराया भारत का बेशकीमती खिलाड़ी, मात्र 1 करोड़ में बनाया अपना, माना जाता था दूसरा कोहली