15-member Team India selected for T20 World Cup, 4 players from Mumbai, 2-2 players from RCB-CSK get a chance

टी20 क्रिकेट के महाकुंभ यानी टी20 वर्ल्ड कप का अगला सीजन टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) 1 जून से शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए सभी फैंस काफी उत्साहित हैं और इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में तमात खिलाड़ी भी काफी मेहनत कर रहे हैं। ताकि उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) में चुने जाने का मौका मिल सके।

लेकिन इस बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम सामने आ गई है, जिसमें मुंबई इंडियंस (MI) के सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 2-2 खिलाड़ी शामिल हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत की किस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 के लिए भारत की टीम का हुआ चयन!

15-member Team India selected for T20 World Cup, 4 players from Mumbai, 2-2 players from RCB-CSK get a chance

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए कई दिग्गज अपनी टीम का ऐलान कर रहे हैं और उन्हीं में से एक नाम मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का भी है, जिन्होंने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है। कैफ ने अपनी टीम में आईपीएल 2024 में अच्छा कर रहे कई खिलाड़ियों को चुना है। लेकिन उन्होंने अपनी टीम में रिंकू सिंह, केएल राहुल और संजू सैमसन को मौका नहीं दिया है।

मोहम्मद कैफ ने नहीं दिया रिंकू, राहुल और सैमसन को मौका

बता दें कि मोहम्मद कैफ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने लगभग-लगभग सभी स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया है। मगर उन्होंने रिंकू सिंह, केएल राहुल और संजू सैमसन को टीम में मौका नहीं दिया है।

इसे देख कई फैंस काफी हैरानी में हैं। हालांकि आधिकारिक टीम नहीं होने की वजह से इस टीम से किसी को कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ रहा है। मालूम हो कि 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का ऐलान इसी महीने के अंतिम सप्ताह तक किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी है मोहम्मद कैफ की 15 सदस्यीय टीम

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रियान पराग, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: ‘वहीं टीम बनेगी चैंपियन…’ स्टीव स्मिथ ने की बड़ी भविष्यवाणी, टूर्नामेंट के बीच ही बता दिया कौन सी टीम जीतेगी खिताब