15-member Team India selected for Zimbabwe series 5 youngsters set to debut

Team India: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अब सीधे जिम्बाब्वे के साथ अगली श्रृंखला में हिस्सा लेगी। इस बीच तमाम खिलाड़ी पहले तो आईपीएल 2024 में खेलेंगे। वहीं इसके 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम इंडिया (Team India) का अगला मिशन होगा।

बता दें कि वह विश्व कप समाप्त होने के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे रवाना होंगे। इस द्विपक्षीय सीरीज की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं अब जरा भारत के संभावित स्क्वॉड पर नजर डालें और देखें किन खिलाड़ियों को मौका मिला।

Advertisment
Advertisment

जिम्बाब्वे दौरे पर ऐसा रहेगा कार्यक्रम

IND vs ZIM
IND vs ZIM

टीम इंडिया (Team India) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी। वहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। इस महीने की शुरुआत में बीसीसीआई और जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इसका अधिकारिक ऐलान किया। बता दें कि इसकी तारीखों की घोषणा कर दी गई है। भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) 6 जुलाई से 14 जुलाई तक टी20 सीरीज खेलेगी। हरारे में इसके मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। हालांकि अभी तक मैचों के शेड्युल का खुलासा नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: WPL Points Table: UP से हारकर भी फ़ाइनल के करीब पहुंची मुंबई इंडियंस, अब इस समीकरण से कर रही क्वालीफाई

इस खिलाड़ी के हाथों में होगी टीम की कमान

जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में रहने की संभावना है। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी ने पिछले एक दो वर्षों से निरंतर छोटे फॉर्मैट में भारत का नेतृत्व किया है। हार्दिक को भारतीय टीम के अगले कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें अभी से इसके लिए तैयार कर रही है। ताकि रोहित शर्मा के बाद वही इस कार्यभार को बखूब संभाल पाएं।

ये 5 युवा खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

टीम इंडिया (Team India) जब जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी, तो उनकी टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिल सकता है। इनमें ओपनर निहाल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, तुषार देशपांडे, सरफराज खान, ऋतिक शौकीन के होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इन तमाम खिलाड़ियों ने घरेलू सर्किट के अलावा आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Advertisment
Advertisment

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड

यशस्वी जयसवाल, निहाल वढेरा, तिलक वर्मा, सरफराज खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में बने 2 गुट, इन‌ खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के खिलाफ बनाई अपनी अलग टीम, BCCI की बढ़ी टेंशन