Posted inक्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया टी20 और ODI सीरीज दोनों के लिए 15-15 सदस्यीय टीम आई सामने, शशांक-आशुतोष-अनिकेत का डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया टी20 और ODI सीरीज दोनों के लिए 15-15 सदस्यीय टीम आई सामने, शशांक-आशुतोष-अनिकेत का डेब्यू 1

आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया(Australia) का दौरा करना है। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया(Australia) के बीच तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। मेहमान टीम 19 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच सफेद गेंद के मैच खेलेगी। 50 ओवर के मैच जहां दिन-रात के होंगे तो वहीं टी20 मुकाबले रात के मैच होंगे।

इसके लिए टीम इंडिया ने अभी से तैयारियं शुरू कर दी है। दोनों टूर्नामेंट के लिए भारत ने 15-15 सदस्यीय टीम तय कर ली है। इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है। शशांक-आशुतोष-अनिकेत जैसे युवा खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं।

किसे मिलेगी वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम की कमान

ऑस्ट्रेलिया टी20 और ODI सीरीज दोनों के लिए 15-15 सदस्यीय टीम आई सामने, शशांक-आशुतोष-अनिकेत का डेब्यू 2

वनडे मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। क्योंकि हाल ही में उनके नेतृ्तव में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर इतिहास रचा है। इससे पहले रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी जीता था। ऐसे में उनके रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें वनडे टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

वहीं टी20 फॉर्मेट की कप्तानी सूर्याकुमार यादव करते दिखेंगे। दरअसल रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्डकप 2024 के बाद संन्यास ले लिया था जिसके बाद यह जिम्मेदारी सूर्या कुमार यादव को सौंपी गई थी। सूर्या की कप्तानी में टीम ने अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में बीसीसीआई एक बार फिर उनपर भरोसा जता सकती है।

इन खिलाड़ियों का होगा डेब्यू

आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया के लिए शशांक-आशुतोष-अनिकेत जैसे युवा बल्लेबाज डेब्यू कर सकते हैं। शशांक सिंह आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पंजाब किंग्स ने उन्हें 5.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 16 गेंदों पर 44 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। शशांक सिंह एक ऑलराउंडर हैं, जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं।

आईपीएल 2025 में आशुतोष शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक मैच में, उन्होंने 31 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” का पुरस्कार मिला।

आईपीएल 2025 में अनिकेत वर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 41 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुश्किल में थी, तब उन्होंने आकर टीम को संभाला और सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। ऐसे में इन खिलाड़ियों के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।

IND VS AUS: टी 20 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम

सूर्याकुमार यादव(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज ,कुलदीप यादव, अनिकेत वर्मा, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा

IND VS AUS: वनडे के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा(कप्तान), विराहट कोहली, रविंद्र जडेडा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज ,कुलदीप यादव, अनिकेत वर्मा, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा

डिस्क्लेमर: अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। ये निजी राय है।

ये भी पढ़ें: पूरन ही नहीं ये 3 विदेशी बल्लेबाज भी विरोधियों के लिए बने सरदर्द, गेंद गिरते ही पहुंचाते है बाउंड्री पार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!