15-member team selected for T20 World Cup 2024 Chahal-Sanju surprise entry of Yash Dayal

T20 World Cup 2024: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने वाली है। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 20 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। आगामी विश्व कप (T20 World Cup 2024) को लेकर टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा नहीं हुई है। बीसीसीआई जल्द ही बड़ा ऐलान करने वाली है। हालांकि अबतक कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने अपनी-अपनी टीम जारी की है। उसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने अपने 16 खिलाड़ियों का चयन किया है। आइए विस्तार से जानते हैं।

जहीर खान ने चुनी T20 World Cup 2024 के लिए टीम

Zaheer Khan
Zaheer Khan

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपने 16 सदस्यीय खिलाड़ियों से सजी टीम जारी की है। उन्होंने शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल के रूप में टीम में दो सलामी बल्लेबाज शामिल किए हैं। साथ ही उन्होंने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी अपनी टीम में जगह दी है। विकेटकीपर की बात करें तो जहीर ने केवल ऋषभ पंत को ही स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है। दूसरे विकेटकीपर की जगह उन्होंने खाली रखी है। उनका यह फैसला क्रिकेट फैंस को काफी हैरान कर रहा है।

Advertisment
Advertisment

यश दयाल को दिया अपने स्क्वॉड में मौका

आईपीएल 2024 में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। इनमें से एक नाम युवा तेज गेंदबाज यश दयाल का भी है। इस खिलाड़ी ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछला सीजन खराब रहने के बाद उन्होंने इस संस्करण में गजब की वापसी की है। जहीर खान द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर चुनी गई टीम में इस खिलाड़ी का भी नाम शामिल है। इसके अलावा जहीर ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज व अर्शदीप सिंह को रखा है।

रिंकू-दुबे भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल

वर्तमान में टीम इंडिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शिवम दुबे और रिंकू सिंह का नाम शूमार है। इन दोनों को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी खिलाने की मांग हो रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने अपने स्क्वॉड में इन दोनों धाकड़ प्लेयर्स को शामिल किया है। इसके अलावा उन्होंने युजवेंद्र चहल को रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के बाद तीसरे स्पिनर के तौर पर चुना।

टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, यश दयाल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज व अर्शदीप सिंह।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ‘वहीं हैं दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज….’ जेक फ्रेजर मैकगर्क ने पैट कमिंस नहीं बल्कि इस गेंदबाज को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ