आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम मे कई टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा इस टीम की कप्तानी एक 33 साल के अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी गई है। चयनकर्ताओं के द्वारा आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए जिस टीम को चयनित किया गया है उसे देखकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कह रहे हैं कि, यह टीम आसानी के साथ आयरलैंड (Ireland) के किले को जीत सकती है।
सभी समर्थक अब इस सीरीज के लिए ऐलान किए गए स्क्वाड के बारे में जानने को लेकर बेताब हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
Ireland के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान

आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कप्तानी एक अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी गई है। लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम का ऐलान किया गया है तो आप यह गलत सोच रहे हैं।
दरअसल बात यह है कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा चयनकर्ताओं के द्वारा आयरलैंड (Ireland) की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी फातिमा सना को सौंपी गई है। फातिमा पिछले कुछ समय से टीम की कप्तानी कर रही हैं और इनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
Pakistan squad for Ireland tour 2025:
Fatima Sana (C), Aliya Riaz, Diana Baig, Eyman Fatima, Gull Feroza, Muneeba Ali, Najiha Alvi, Nashra Sundhu, Natalia Parvaiz, Rameen Shamim, Sadaf Shamas, Sadia Iqbal, Sidra Amin, Tuba Hassan, Waheeda Akhtar pic.twitter.com/zDvrY2eQk9
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) July 29, 2025
इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह
आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम में एमान फातिमा, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज जैसी टी20 की स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस स्क्वाड को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, ये टीम आयरलैंड के दौरे पर बड़ी जीत हासिल कर सकती है।
पाकिस्तान-आयरलैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए शेड्यूल
- 6 अगस्त – पहला टी20 मैच, क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन
- 8 अगस्त – दूसरा टी20 मैच, क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन
- 10 अगस्त – तीसरा टी20 मैच, क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन
आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए पाकिस्तान की महिला टीम का स्क्वाड
फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, तुबा हसन और वहीदा अख्तर।
इसे भी पढ़ें – 4 आउट ऑफ़ फॉर्म खिलाड़ियों को जगह, तो हार्दिक-गिल-अय्यर बाहर, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने