Team India: इंडियन क्रिकेट टीम का शेड्यूल आने वाले समय में काफी व्यस्त रहने वाला है। दरअसल ये टीम कई सारी धुरंधर टीमों के साथ द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा लेगी। टीम इंडिया (Team India) इसके तहत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है।
इसके लिए भारत के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में टीम की कमान मिलने वाली है। वहीं रिंकू सिंह व ऋतुराज गायकवाड़ समेत कुल 5 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिलेगा। आइए विस्तार से जान लेते हैं किन प्लेयर्स को आगामी श्रृंखला में मौका मिलने वाला है।
वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी Team India
टीम इंडिया (Team India) अगले साल वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। भारत में ही इसका आयोजन किया जाएगा। फिलहाल बीसीसीआई (BCCI) ने इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है। जल्द ही वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसके कार्यक्रमों को जारी कर दिया है। बता दें कि इससे पहले दोनों टीमों के बीच पिछले साल दो मैचों की ही टेस्ट श्रृंखला खेली गई थी। भारतीय टीम ने इस सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया था।
ऋषभ पंत संभालेंगे टीम इंडिया की कमान
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम मैनेजमेंट विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में टीम की कमान सौंप सकती है। दरअसल इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को रेड बॉल क्रिकेट में भारत का अगला कप्तान बताया जा रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद पंत को ये जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि इस खिलाड़ी के पास कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव है। आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
इन युवाओं को मिलेगा डेब्यू का मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से 5 युवा खिलाड़ियों का डेब्यू देखने को मिल सकता है। सूची में विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, ऑलराउंर शिवम दुबे, तेज गेंदबाज हर्षित राणा और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का नाम शामिल है।
वेस्टंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:
ऋषभ पंत (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें: बुमराह-कोहली-जडेजा बाहर, तो सरफराज़ समेत 3 युवाओं को मौका, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!