वर्ल्ड कप (World Cup): 17 सितंबर को एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। जिसमें भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थीं। भारतीय टीम ने बेहद शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी का मुज़ाहिरा करते हुए मुकाबले को बिल्कुल एक तरफा बनाते हुए रिकॉर्ड जीत दर्ज की। श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइनल में सिर्फ 50 रन ही बनाए।
51 रनों के टारगेट को टीम इंडिया ने ईशान किशन और शुभमन गिल की बेहद शानदार बल्लेबाजी करते हुए टारगेट को मात्र 37 गेंदों में हासिल कर लिया। श्रीलंका क्रिकेट टीम और श्रीलंकन फैंस एशिया कप 2023 में मिली ऐसी हार के बाद से हौंसले काफी डाउन हैं। टीम को अब कुछ ही दिनों में भारत वर्ल्ड कप खेलने जाना है। वर्ल्ड कप के लिये श्रीलंका की टीम में काफी बदलाव होते हुए दिख रहे हैं। आइए जानते कैसी हो सकती है 15 सदस्यीय श्रीलंका की टीम।
वानिन्दु हसरंगा की हो सकती है World Cup की टीम में वापसी!
हाल ही श्रीलंका ने एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम से बुरी तरह मात खाई है। श्रीलंका की हार की सबसे बड़ी वजह रही टीम के मैन खिलाड़ियों का टीम से बाहर होना। लंका प्रीमियर में वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने शानदार प्रदर्शन किया था। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज।
फाइनल मुकाबले से पहले वानिन्दु हसरंगा चोटिल हो गए थे। जिसके चलते वो फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाए थे। चोट इतनी ज्यादा थी कि एशिया कप से भी वो बाहर हो गए थे। जिसका खामियाजा श्रीलंका की टीम को भुगतना पड़ा। अब खबरें हैं कि वानिन्दु हसरंगा वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए फिट हो चुके हैं और टीम में वापसी करने वाले हैं।
महीश तीक्षणा-लाहिरू कुमारा समेत 4 खिलाड़ियों की भी होगी वापसी
श्रीलंका की वर्ल्ड कप 2023 की टीम में चोट के चलते बाहर हुए अन्य खिलाड़ियों की भी वापसी होती दिख रही है। एशिया कप के फाइनल मुकाबले से पहले चोटिल हुए श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्षणा भी वर्ल्ड कप की टीम में वापसी कर लेंगे।
वहीं इसके साथ ही तेज तर्रार गेंदबाज जिन्होंने अपनी गति से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को खूब छकाया है। लाहिरु कुमारा भी टीम में वापसी कर रहे हैं।एशिया कप 2023 में चोट के चलते वो नहीं खेल पाए थे। जिस वजह श्रीलंका की तेज गेंदबाजी कमजोर हो गई थी। टीम में दुशमंता चमीरा और लाहिरु मधुशंका भी वापसी करेंगे।
World Cup के लिए 15 सदस्यीय श्रीलंका टीम
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चारिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समाराविक्रमा, महीश तीक्षना, डुनिथ वेलालेज, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशमंता चमीरा, वानिन्दु हसरंगा, लाहिरू मदुशंका, लाहिरू कुमारा