टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका में है। जहां एशिया कप 2023 के मुकाबले खेल रही है। कल यानी 4 सितंबर को टीम इंडिया का नेपाल के साथ मुकाबला था जिसे जीत के भारतीय टीम ने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाना है। जिसके बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों में जुट जाएगी।
वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाना है फैंस को टीम इंडिया से वर्ल्ड कप जीतने की काफी उम्मीद है। वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को कई सारे घरेलू मुकाबले खेलने हैं।जिनमें अफगानिस्तान के साथ 3 टी-20 सीरीज खेलनी है। जिसमें टीम इंडिया में कई बदलाव होते हुए दिख रहे हैं। आइए जानते हैं कैसी हो सकती है अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया।
4 खिलाड़ियों की 5 साल बाद वापसी
वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया को 2024 के टी-20 वर्ल्ड की तैयारियों के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया में 4 खिलाड़ियों की 5 साल बाद वापसी होगी। जिनमें मोहित शर्मा, विजय शंकर, पीयूष चावला और अमित मिश्रा जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल है।
विजय शंकर आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 2019 के वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई दिए थे। अमित मिश्रा फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय जर्सी में आखिरी बार दिखाई दिए थे। पीयूष चावला को भी टीम इंडिया से आखिरी बार खेले हुए 5 साल से ज्यादा का वक्फा हो गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए इन 4 खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।
इन 5 खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों का डेब्यू हो सकता है। जिनमें लखनऊ सुपर जायंट्स के शानदार तेज गेंदबाज मोहसिन खान का नाम भी अव्वल में आता है। इसके साथ ही टीम में पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को का भी इस सीरीज में डेब्यू हो सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेले हर्षित राणा और मुंबई इंडियंस की ओर से खेले नेहल वढेरा को भी टीम इंडिया की ओर से डेब्यू हो सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नेहल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा,विजय शंकर,शिवम दुबे,अर्शदीप सिंह, मोहसिन खान, हर्षित राणा, मोहित शर्मा, पीयूष चावला, अमित मिश्रा